प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी और पाएं सफलता
प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयारी और पाएं सफलता
Share:

मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध वस्त्र प्रकार क्या है - चन्देरी
मध्य प्रदेश की सबसे पुरानी (सागर) यूनिवर्सिटी की स्थापना का वर्ष क्या है - 1945
उज्जैन स्थित 'महाकाल' का मन्दिर किस नदी के किनारे स्थित है - क्षिप्रा
भीमबेटका की गुफाएँ कहाँ स्थित हैं - अब्दुल्लागंज-रायसेन
भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है - गोंड

डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू. - वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कारक कौन माने जाते हैं - टिम बर्नर्स-ली
इन्दौर में आकाशवाणी केन्द्र की स्थापना कब हुई - 22 मई, 1955
एक डिजिटल घडी में किस प्रकार का कम्प्यूटर हो सकता है - इम्बेडेड कम्प्यूटर
जंक ई-मेल को और किस नाम से बुलाया जाता है - स्पैम
ई-मेल पते के दो भाग कौन-कौन से होते हैं - प्रयोगकर्ता का नाम व डोमेन का नाम
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन में क्या पूर्णतः निषिद्ध है - गिरफ्तारी पूर्व जमानत

यू.एन. द्वारा किस सन् को अन्तर्राष्ट्रीय महिला वर्ष के रूप में मनाया गया - 1975
'मानवाधिकार दिवस' कब मनाया जाता है - 10, दिसम्बर को
आई.सी.सी.पी.आर. के किस अनुच्छेद द्वारा बाल अधिकार को सुरक्षित किया गया है - अनुच्छेद 24
'यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स' में कुल कितने अनुच्छेद हैं - 30
'रेगर मिट्टी' का दूसरा नाम क्या है - काली मिट्टी
किस स्थान पर अलकनन्दा और भागीरथी का संगम होता है - देव प्रयाग
'गण्डक परियोजना' किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है - बिहार व उत्तर प्रदेश
पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम (ई.पी.ए.) को अन्य किस नाम से जाना जाता है - छाता विधान

प्राकृतिक आपदा ह्रासीकरण का अंतर्राष्ट्रीय दशक कब माना जाता है - 1991-2000
यूनाइटेड किंगडम ने केरल के साथ किस क्षेत्र में साझेदारी करने की इच्छा व्यक्त की है - स्वास्थ्य क्षेत्र
'नेमसेक' पुस्तक के लेखक कौन हैं - झुम्पा लाहिड़ी
'प्रधान मन्त्री भारत जोड़ो परियोजना' किससे सम्बन्धित है - राजमार्गों के विकास से
'भोपाल गैस त्रासदी' कब हुई - 2-3 दिसम्बर, 1984
'सत्यार्थ प्रकश' ग्रन्थ के लेखक कौन थे - स्वामी दयानन्द सरस्वती
'आजाद हिन्द फ़ौज' का प्रधान कार्यालय कहाँ स्थित था - रंगून
स्वामी विवेकानन्द ने शिकागो में आयोजित 'विश्व धर्म सम्मलेन' में अपना भाषण कब दिया था - 1893

शिवालिक पहाड़ियाँ किसका हिस्सा हैं - हिमालय
भागीरथी नदी कहाँ से निकलती है - गोमुख से
केन्द्र में कौन सा एक्ट द्विसदनीय विधायिका लाया - 1919 एक्ट
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवादी' शब्द किस संशोधन द्वारा लाया गया था - 42वाँ
'विटीकल्चर' किसे कहते हैं - अंगूर का उत्पादन
हेडगेवार ने किस वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की - 1925
'नेशनल प्लानिंग कमेटी' का गठन किसने किया - सुभाषचन्द्र बोस

चलो करते है रेलवे,बैंक,SSC जैसी अन्य परीक्षाओं की तैयारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -