सामान्य ज्ञान विशेष -सरकारी नौकरी की करें तैयारी
सामान्य ज्ञान विशेष -सरकारी नौकरी की करें तैयारी
Share:

सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो किसी न किसी आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए अत्याधिक महत्वपूर्ण है.इन प्रश्नो की तैयारी रहेगी तो हम आसानी से उत्तर दे पाएगें और परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता हासिल कर पाएगें,वैसे भी आपने देखा ही होगा की सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान के प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में आते है. तो चलो अब करें तैयारी 

तवा किसकी सहायक नदी है→नर्मदा

यू (U) आकार की घाटियों का विकास किस प्रकार के क्षेत्र में होता है→हिमानी क्षेत्र

जापान को पहले किस नाम से जाना जाता था→निप्पन

विश्व प्रसिद्ध ‘उलंग’ किस्म की चाय निम्न में से किस देश में पैदा की जाती है→ताइवान

सर्वप्रथम पृथ्वी की त्रिज्या मापने वाला विद्वान निम्न में से कौन था→इरैटोस्थनीज

बादलों के फटने’ का क्या तात्पर्य है→तड़ित झंझा के साथ तीव्र मूसलाधार वर्षा की असामान्य दशा

भारत में सर्वोत्तम श्रेणी का संगमरमर निम्न में से किस स्थान से प्राप्त होता है→मकराना

आदम का पुल निम्न में से किन दो देशों के बीच स्थित है→भारत एवं श्रीलंका

निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस एक का कुल वन क्षेत्र न्यूनतम है→हरियाणा

विश्व के वन क्षेत्र में से किस एक के फैलाव की प्रतिशतता सर्वाधिक है→शीतोष्ण शंकुवृक्षी वन

विश्व की सबसे ऊँचाई पर स्थित दूरबीनी वेधशाला कहाँ स्थित है→भारत में

यदि एक प्रेक्षक तारों को क्षितिज से लम्बवत उठते देखता है, तो वह अवस्थित होता है→विषुवत रेखा पर

अरावली श्रेणियों की अनुमानित आयु क्या है→370 मिलियन वर्ष

पृथ्वी की आयु का मापन किस विधि द्वारा किया किया जाता है→यूरेनियम विधि

सर्वोत्तम किस्म का संगमरमर कहाँ पाया जाता है→मकराना

उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली हवाएँ होती हैं→व्यापारिक हवाएँ

भारत का प्राचीनतम वलित पर्वत कौन-सा है→अरावली पर्वतमाला

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न

रेलवे और एसएससी परीक्षाओं में आते सामान्य -विज्ञान के ऐसे प्रश्न

8 जून का इतिहास-आज मनाया जाता है विश्व महासागर दिवस

सामान्य विज्ञान के प्रश्न जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -