अलग अलग अनाजो से करे शिवजी की पूजा

कई भक्त अलग-अलग वजहों से व्रत के धार्मिक विधानों का पालन नहीं कर पाते. इसलिए ऐसे भक्तों के लिए जो व्रत नहीं रख पाते हैं. शिवपुराण में बताए अलग-अलग अनाज का चढ़ावा सुख-सौभाग्य व धन सहित कई मनचाहे फल देने वाला माना गया है.

1-देव पूजा में अक्षत यानी चावल का चढ़ावा बहुत ही शुभ माना जाता है. शिव पूजा में भी महादेव या शिवलिंग के ऊपर चावल, जो टूटे न हो चढ़ाने से लक्ष्मी की कृपा यानी धन लाभ होता है.

2-शिव को मूंग चढ़ाने से किसी विशेष काम या मकसद से जुड़े विशेष मनोरथ फौरन पूरे होते हैं.

3-शिव की तिल से पूजा करने पर मन, शरीर और विचारों से हुए दोष का अंत हो जाता है. सारे तनाव व दबाव की वजह अचानक दूर हो जाती हैं. 

4-अरहर के पत्तों या दाल से शिव की पूजा करने से तन, मन व धन से जुड़े हर तरह के दु:ख दूर हो जाते हैं.- अपार धन लाभ की कामना पूरी करने के लिए कमल, शंखपुष्प और शतपत्र भगवान शिव पर चढ़ाएं.

पूजा में किन चीजो का करे इस्तेमाल

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -