प्रशांत भूषण ने लगाया नेताओं पर न्यायालय अवमान का आरोप
प्रशांत भूषण ने लगाया नेताओं पर न्यायालय अवमान का आरोप
Share:

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी से अलग हुए वरिष्ठ अभिभाषक और राजनेता प्रशांत भूषण ने हाल ही में दिल्ली में सरकारों द्वारा विज्ञापनों में नेताओं का उल्लेख किए जाने पर आपत्तियां जताई है। उनका कहना है कि सरकारी विज्ञापनों में ऐसा करना सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना है। मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में आम आदमी पार्टी के पूर्व वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण ने आपत्ती जताते हुए कहा है कि नेताओं द्वारा सरकारी विज्ञापनों के माध्यम से अपनी इमेज मेकिंग की जा रही है। कई बार नेता इन विज्ञापनों में अपना फोटो और नाम दे देते हैं यह नियमों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना बताया है। उन्होंने कहा है कि नेताओं का ऐसा करना गलत है।

मंत्रियों द्वारा जारी किए जाने विज्ञापनों के दौरान ऐसा होने पर भी उन्होंने आपत्ती ली है। उनका कहना है कि बीते समय सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस आशय को लेकर दिए गए आदेश की यह अवहेलना है। इसका कड़ाई से पालन करवाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने अपने एक आदेश में इस बात का उल्लेख किया था कि नेताओं द्वारा सरकारी विज्ञापनों में अपने चित्रों का उल्लेख न किया जाए। दरअसल कोर्ट ने इस ओर भी संकेत किए थे कि नेताओं द्वारा महापुरूषों की जयंती और पुण्यतिथी पर महापुरूषों का  फोटो काफी छोटा कर दिया जाता है जबकि नेताओं के फोटो और नाम अधिक हाईलाईट होते हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -