प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रेक्टिस सेट
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रेक्टिस सेट
Share:

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है. तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

सौर ऊर्जा के संक्षरण के लिए आवश्यक तत्व है—
(A) बेरिलियम (Beryllium)
(B) सिलिकन (Silicon)
(C) टैंटलम (Tantalum)
(D) अल्ट्रा शुद्ध कार्बन (Ultra pure carbon)

मोनाजाईत (Monazite) एक अयस्क है— 
(A) सोडियम (Sodium) का 
(B) टाइटेनियम (Titanium) का 
(C) थोरियम (Thorium) का
(D) ज़िरकोनियम (Zirconium) का 

पोटैशियम परमैंगनेट का प्रयोग जल को शुद्ध करने के लिए किया जाता है, क्योंकि    
(A) यह जल की  अशुद्धियों को विलीन कर देता है— 
(B) यह एक स्टरलाइज़ एजेंट है
(C) यह एक ऑक्सीकरण एजेंट है
(D) यह एक अपचायक (reducing) एजेंट है।

निम्न में से किस लवण की उपस्थिति भाप बायलरों में जंग लगने का कारण बनती है— 
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) मैग्नीशियम क्लोराइड
(C) कैल्शियम बाइकार्बोनेट
(D) पोटेशियम बाइकार्बोनेट

जल आयनिक लवण का अच्छा विलायक है क्योंकि—
(A) यह रंगहीन होता है 
(B) इसका क्वथनांक होता है 
(C) इसका द्विध्रुव आघूर्ण (Dipole Moment) होता है 
(D) इसमें उच्च विशिष्ट उष्मा (high specific heat) होती है  

पृथ्वी पर उपलब्ध कठोरतम पदार्थ है—
(A) प्लेटिनम
(B) सिलिकन
(C) हीरा
(D) सोना 

निम्न में से विद्युत का सवश्रेष्ठ सुचालक है ?
(A) जिंक 
(B) तांबा
(C) सोना 
(D) चाँदी

18 कैरट के सोने में शुद्ध सोने का अनुपात है—
(A) 60%
(B) 75%
(C) 80%
(D) 100%

गाय का दूध अच्छा स्रोत्र—
(A) विटामिन A का 
(B) विटामिन B1 का
(C) विटामिन C का
(D) विटामिन D का

चंद्रमा के सतह पर पाया जाने वाला तत्व है—
(A) टिन
(B) टंगस्टन
(C) टैंटलम
(D) टाइटेनियम

उत्तर
1 - (B)
2 - (C)
3 - (C)
4 - (B)
5 - (C)
6 - (C)
7 - (D)
8 - (B)
9 - (B)
10- (D) 

आने वाले कंपीटिटिव एग्जाम की करें तैयारी कुछ इस तरह से -

आपके लिए उपयोगी -सामान्य ज्ञान से जुडी कुछ बातें

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -