आने वाले कंपीटिटिव एग्जाम की करें तैयारी कुछ  इस तरह से -
आने वाले कंपीटिटिव एग्जाम की करें तैयारी कुछ इस तरह से -
Share:

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

फ्रिज में खाना ख़राब नहीं होता क्योंकि—
(a) निम्न ताप पर बैक्टीरिया और फफूँद निष्क्रिय बने रहते हैं।
(b) रोगाणु उसके निम्न ताप पर मर जाते हैं।
(c) रोगाणु इसके निम्न ताप पर ठंडे पड़ (frozen) जाते हैं।
(d) यह भोजन को जीवाणुहीन (sterilizes) बना देते हैं।
उत्तर - A

AB रक्त समूह (blood group) वाला किस रक्त समूह वाले को व्यक्ति को रक्त दे सकता है—
(a) A-group
(b) B-group
(c) AB-group
(d) O-group
उत्तर - c

स्टेनलेस स्टील शामिल नहीं होता—
(a) लौह
(b) टंगस्टन
(c) क्रोमियम
(d) निकेल
उत्तर - b

निम्न में से कौन-सा एक मिश्रण नहीं है 
(a) हवा
(b) पेट्रोल
(c) तरल पेट्रोलियम गैस (LPG)
(d) आसुत जल (Distilled water)
उत्तर -d

निम्न में से किस ने Meandering pastures of Memories पुस्तक का लेखन किया है?
(a) शोवना नारायण
(b) सरोजा वैद्यनाथन
(c) यामिनी कृष्णमूर्ति
(d) गीता चंद्रन
उत्तर -a

निम्नलिखित में से कौन सा राज्य समुंद्री सीमा के पास नहीं है?
(a) गुजरात
(b) गोवा
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
उत्तर -c

काट और दाह’ (“Slash and Burn agriculture”) शब्दावली सम्बद्ध है—   
(a) आलू की खेती विधि
(b) वनों की कटाई की प्रक्रिया
(c) मिश्रित तैयार
(d) स्थानांतरण खेती
उत्तर -d

सुब्रोतो कप’ का सम्बन्ध की खेल से है?
(a) हॉकी
(b) फुटबॉल
(c) बास्केटबॉल
(d) बैडमिंटन
उत्तर -b

उस्ताद बिस्मिल्ला खान ने किस क्षेत्र में खुद को प्रतिष्ठित किया है?
(a) सितार
(b) गिटार
(c) शहनाई
(d) हिन्दुस्तानी संगीत (शास्त्रीय-गायन)
उत्तर -c

बड़ा इमामबाड़ा स्थित है—
(a) आगरा में
(b) लखनऊ में
(c) पटना में
(d) इलाहाबाद में
उत्तर -b

उपभोक्ता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 1 अप्रैल को
(b) 23 अप्रैल को
(c) 15 मार्च को  
(d) 5 दिसम्बर को
उत्तर -c

निम्न में से पहली बोलती फिल्म कौन-सी थी?
(a) राजा हरिश्चंद्र
(b) आलमआरा
(c) चंडीदा
(d) झांसी की रानी
उत्तर -b

चोल मंदिर किस भगवान् को समर्पित थे?
(a) विष्णु
(b) शिव
(c) ब्रह्मा
(d) दुर्गा
उत्तर -b

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहला सत्र में आयोजित किया गया—
(a) बम्बई में
(b) मद्रास में
(c) कलकत्ता में
(d) दिल्ली में
उत्तर -a

गुप्त कल में जारी किये गए अधिकतर सिक्के बने होते —
(a) सोने के
(b) चांदी के 
(c) ताम्बे के
(d) लोहे किए
उत्तर -a

सामान्य ज्ञान विशेष - 2017 में आने वाली परीक्षाओं के लिए

जीव-विज्ञान प्रेक्टिस सेट से करें तैयारी और दें प्रश्नों का जवाब

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -