भारत से हार के बाद भड़के श्रीलंकाई कोच
भारत से हार के बाद भड़के श्रीलंकाई कोच
Share:

नागपुर टेस्ट में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद श्रीलंका टीम को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. टीम के मुख्य कोच निक पोथस ने भी अपनी टीम के खिलाड़ियों को आड़े हाथों लिया है. उनका कहना है कि इस हार पर टीम को शर्मिंदा होने कि जरुरत है. गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच, भारतीय टीम ने एक पारी और 239 रनों से जीत लिया. इस मैच में श्रीलंका टीम का साधारण से भी ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला. अपनी टीम की हार से निराश श्रीलंका टीम के कोच पोथस ने कहा है कि, 'ये हार शर्मिंदा करने वाली है. खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे उन्हें शर्मिंदा होने की जरूरत है. अगर आप अंतरराष्ट्रीय मैचों में रन नहीं बनाते तो फिर नेट प्रैक्टिस करने का कोई फायदा नहीं है.'

मैच के बाद हुई प्रेसवार्ता के दौरान पोथस ने कहा, 'हर कोई कहता है कि किसी भी मैच से पहले रणनीति की जरूरत होती है लेकिन सिर्फ रणनीति बनाने से कुछ नहीं होता, उसे अमल में भी लाने की जरूरत होती है. बतौर खिलाड़ी आपको रन बनाने चाहिए, विकेट लेने चाहिए या फिर अच्छी कैच पकड़ने चाहिए लेकिन हमारी टीम ऐसा कुछ नहीं कर पा रही. ये काफी दर्दनाक हार है और सबको इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी.' इसके अलावा पोथस ने टीम के पूर्व कप्तान और लम्बे समय के बाद टीम में वापसी करने वाले मैथ्यूज को भी सलाह दी.

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में मैथ्यूज कुछ ख़ास नहीं कर पाए, इसपर पोथस ने कहा, 'मैथ्यूज टीम के सबसे अनुभवी और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. उन्हें हर हाल में अपनी उपयोगिता साबित करनी चाहिए. भले ही वो लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हों लेकिन आपको टीम के सामने उदाहरण पेश करना चाहिए. आपने इससे पहले कई बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और आपके आंकड़े इस बात के गवाह हैं लेकिन दूसरे टेस्ट में आपने क्या किया आपको इसपर सोचना चाहिए.'

 

300 विकेट को 600 में बदलना चाहता हूँ : अश्विन

मैं खेल रहा हूं इसलिए मैं खुश हूं- रोहित शर्मा

हमारी बल्लेबाजी ने हमें बहुत निराश किया- चंडीमल

इस 19 साल क्रिकेटर ने फिर जड़ा दोहरा शतक

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -