Portronics Posh स्पीकर मल्टी फ़ीचर के साथ केवल 1599 रुपये में
Portronics Posh स्पीकर मल्टी फ़ीचर के साथ केवल 1599 रुपये में
Share:

म्यूजिक सुनना किसे नहीं पसंद, वेसे भी हम मार्किट में विभिन्न प्रकार की हैण्ड फ्री मिलती है, हम सब लोगो ने उनको ट्राय भी किया होगा, पर आपको पता है, कि वो हैण्डफ्री ज्यादा साउंड के लिए अच्छी नहीं होती, हम ऐसे भी कहा सकते है कि सिंगल यूजर के लिए हैंडफ्री एक अच्छा विकल्प है, लेकिन अगर आप हॉस्टल या घर पर रहते है तो आपको मूवी या विडियो प्ले करने के लिए, आपको एक बेहतरीन डिवाइस से मिलवाते है, 

Portronics Posh, ये एक इस पोर्टेबल स्पीकर है जिसमे साउंड क्वालिटी तो है, साथ ही साथ इसके इनबिल्ट माइक्रोफोन की मदद से अपने आने वाली फ़ोन कॉल को पिक भी कर सकते हो, आप अपने स्मार्ट फ़ोन को इस डिवाइस की मदद से ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते है, 

इस पोर्टेबल स्पीकर में दो बिल्ट -इन 6W के स्पीकर लगे हुए है,यूज़र्स की समस्याओ को समझते हुए,एक बिल्ट- इन माइक्रोफ़ोन भी लगा हुआ है, जिसकी सहायता से कालिंग के दौरान बात कर सकते है, यह स्पीकर आपको 1599  रुपये में मिलेगा, इसमें Aux-In जैसी फंक्शनैलिटी भी मौजूद है, जिसमे आप ब्लूटूथ के बजाय सीधे ही अपने स्मार्टफोन से Aux cable के जरिये गाने सुन सकते है, 

Portronics Posh में LED इंडिकेटर दिया गया है और इसका वजन लगभग 300 ग्राम है, इसके अंदर आपको ब्लैक कलर उपलब्ध है, 
आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ, कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े. 

टॉप 5 computer बेस्ट सेक्यूर Anti वाइरस

टॉप 10 स्पोर्ट्स एंड्राइड गेम्स, जिन्हें लाखो लोगो ने पसंद किया

इन स्मार्टफोन्स में आपको मिल सकता है, फेस रिकॉगनिशन टेक्नोलॉजी

जानिए कैसी है मोटो ज़ेड प्ले स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस,पढ़े रिव्यू

स्टाइलिश है, Fastrack का नया स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर Reflex

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -