पुलिस मुठभेड़ में धराये 4 हथियारबंद बदमाश
पुलिस मुठभेड़ में धराये 4 हथियारबंद बदमाश
Share:

गुडगाँव​ : रविवार रात दिल्ली-जयपुर हाइवे नंबर 8 पर की सोहना रोड पर पुलिस द्वारा बदमाशो की गाडी रोके जाने पर उन्होंने पुलिस पर हमला बोल दिया. जिसके बाद पुलिस ने भी जबावी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में दोनों ही तरफ से गोलियां चली तथा पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई में पिकअप गाड़ी मे सवार 4 बदमाशो को दबोच लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्राच गुड़गांव के प्रभारी उपनिरीक्षक राजकुमार की टीम ने यहाँ नाकाबन्दी की हुई थी. तभी रात करीब 1 बजे सोहना रोड की तरफ से पिकअप गाड़ी आई, जिसे नाका लगा कर रोकने की कोशिश की लेकिन गाड़ी नाका तोड़ कर पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारते हुए फरीदाबाद की तरफ जाने लगी तो पुलिस ने भी अपनी गाड़ी से उनका पीछा किया. पुलिस को अपने पीछे आते देख बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसके जबाव में पुलिस ने भी गोलियां चलाई.

मुठभेड़ के बाद पिकअप गाड़ी में सवार चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी जिला भरतपुर के गांव सहरन निवासी नईम पुत्र नूर मोहम्मद, गांव फतेहपुर, थाना पहाड़ी निवासी इदरीश पुत्र खान मोहम्मद, घाटमीका निवासी ताहिर पुत्र अहमद और मेवात के काला खेड़ा निवासी फारूख पुत्र रहमान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है . आरोपियों के पास से 2 देशी कट्टे, 4 जिंदा कारतूस, 2 खोल, एक मास्टर चाबी व एक सफेद पिकअप मिली है जो चोरी की है. पुलिस के अनुसार ये लोग अपराधिक वारदात को अंजाम देने गुड़गांव आए थे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -