Modi सरकार का आटो-सेक्टर पर वार, गिरा दिए गाड़ियों के दाम !
Modi सरकार का आटो-सेक्टर पर वार, गिरा दिए गाड़ियों के दाम !
Share:

वर्तमान PM Narendra Modi सरकार लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में Narendra Modi की Modi 2.0 की तरफ से बजट सेशन के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों पर GST की दरों को घटाने का ऐलान किया गया था, जिसके बाद वित्तमंत्री निर्मला सातारमण की अगुवाई में GST Council ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर GST की दरों को 12% से घटा कर 5% कर दिया. ऐसे में अब कई इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों की तरफ से ग्राहकों को भारी छूट दी जा रही है. सीधी भाषा में समझें तो GST घटने से इलेक्ट्रिक कार और बाइक्स सस्ते हो गए हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के फैसले से आपको कितना फायदा हो रहा है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

Indian Motorcycles : इन दो पावरफुल बाइक को 19 अगस्त को करेगा लॉन्च

Hyundai Kona भारत की पहली फुली इलेक्ट्रिक SUV है, जिसकी कीमतों में अब 1.58 लाख रुपये की कटौती की गई है.Kona Electric की कीमत 25.3 लाख रुपये थी, जो अब घटकर की जगह 23.71 लाख रुपये हो गई है. Kona Electric एक बार फुल चार्ज करने पर 452 किलोमीटर का सफर तय करती है. इसमें पावर के लिए परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर (PMSM) दिया है. इसका मोटर 136 PS की मैक्सिमम पावर और 40.27 kgm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. Kona Electric में सिंगल स्पीड रिडक्शन गियर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इसमें ECO/ECO+, COMFORT और SPORT जैसे तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं.

भारतीय मार्केट में Royal Enfield लाने वाली है सस्ती मोटरसाइकिल

Okinawa Scooters लीड-एसिड बैटरी से चलने वाली Ridge, Praise और Raise जैसी स्कूटर्स की कीमतों में 2,500 से 4,700 रुपये तक की कटौती की है. वहीं, लिथियम-ऑयन बैटरी से चलने वाली I-Praise और Ridge-Plus की कीमतों में 3,400 से लेकर 8,600 रुपये तक की कटौती की गई है. Okinawa इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतें 37,000 रुपये से शुरू होती है, जो 1.08 लाख रुपये तक जाती है.

Okinawa के इलेक्ट्रिक स्कूटर है स्टाइलिश, कीमतों में आई भारी गिरावट

अपनी Tigor इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतों में Tata Motors ने 80,000 रुपये की कटौती की है. पहले Tata Tigor EV की कीमत 12.35 से 12.71 लाख रुपये थी, जो अब 11.58 से 11.92 लाख रुपये हो गई है. ये कीमतें एक्स-शोरूम मुंबई की है. Tata Tigor EV में पावर के लिए 16.2 kWh की बैटरी दी गई है. इसका 3-फेज AC इंडक्शन मोटर 4500 आरपीएम पर 40 bhp की पावर और 2500 आरपीएम पर 105 Nm का पीक टॉक जेनरेट करता है. यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 142 किलोमीटर का रेंज देती है.बेंगलुरु की टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी ने अपने स्कूटर्स की कीमतें घटा दी हैं. Ather 340 और Ather 450 की ऑन-रोड कीमतों में 9000 रुपये तक की कटौती की गई है. Ather 340 की बेंगलुरु ऑन-रोड कीमत 1.02 लाख रुपये हो गई है. जबकि, Ather 450 बेंगलुरु ऑन-रोड कीमत 1.13 लाख रुपये हो गई है.

Honda CB300R की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए नए दाम

भारतीय मार्केट में Royal Enfield का है दबदबा, इस मोटसा​इकिल कंपनी से मिलेगी चुनौती

Steelbird कंपनी कश्मीरियों को रोजगार देने के लिए करने वाली है यह का

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -