'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' में मोदी ने ओबामा, ट्रंप, पुतिन को पछाड़ा
'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' में मोदी ने ओबामा, ट्रंप, पुतिन को पछाड़ा
Share:

नई दिल्ली: 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' के रूप में अमेरिका की प्रसिद्ध पत्रिका 'टाइम' द्वारा हर साल दिए जाने वाले ख़िताब में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे चल रहे है. इस दौड़ में में वे अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेरिका के ही नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों के जाने-माने दिग्गजों को पीछे छोड़कर इस लिस्ट में सबसे आगे बने हुए है. इस ख़िताब के लिए ऑनलाइन वोटिंग की जा रही है. जिसमे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे देखे जा सकते है.

यह ख़िताब दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चित तथा जिनकी खबरों से लोगो के ऊपर प्रभाव पड़ा हो ऐसे लोगो को दिया जाता है. इसमें किसी भी व्यक्ति का अच्छा या बुरा काम नही देखा जाता है. जिसमे लगातार चौथे साल इस दौड़ में बने रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक 'हां' वाले कुल वोटों का 21 फीसदी लेकर सबसे आगे चल रहे हैं. खास बात यह भी देखि जा सकती है की नरेंद्र मोदी के वोट प्रतिशत के बराबर अभी तक कोई नही है. 

इस दौड़ में दूसरे नंबर पर विकीलीक्स के विवादास्पद संस्थापक जूलियान असांजे हैं, जिन्हें आठ फीसदी वोट हासिल हुए हैं. तथा तीसरे नंबर पर अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा हैं, जिन्हें सात फीसदी वोट मिले है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को छह-छह फीसदी वोट प्राप्त हुए है. वही ओबामा की पत्नी तथा अमेरिका की मौजूदा फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा को भी पांच फीसदी वोट हासिल हुए हैं. इसके साथ ही अन्य लोगो को इससे भी कम प्रतिशत में मत प्राप्त हुए है. 

बिग बी ने दिया मोदी को धन्यवाद

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -