'पीएम मोदी ने लंगर को टैक्स फ्री किया, करतारपुर कॉरिडोर खोला..', पंजाब में बोले जेपी नड्डा
'पीएम मोदी ने लंगर को टैक्स फ्री किया, करतारपुर कॉरिडोर खोला..', पंजाब में बोले जेपी नड्डा
Share:

अमृतसर: पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में लंगर को टैक्स फ्री (Langar Tax Free) करने का काम किया है. यही नहीं, करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) भी हमारे पीएम नरेंद्र मोदी के कारण ही संभव हो पाया है.’ 

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, ‘पीएम मोदी ने इसके निर्माण पर 120 करोड़ रुपये खर्च किए. सिखों और किसानों का इतना विकास किसी ने नहीं किया जितना मोदी सरकार ने किया है.’ बलाचौर में 1984 दंगों का उल्लेख करते हुए भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि, '1984 में दिल्ली में दंगे हुए. कांग्रेस के नेता कहते थे कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है. ये आप के पास वोट मांगने के लिए आए हैं. अब आप भी इन्हे हिलाओ.'

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, ये वही लोग हैं जिन्होंने 1984 के दिल्ली दंगों में अपने हाथ खून से रंगे थे. उन्होंने कहा कि, ‘पंजाब की धरती वीरों की धरती है. धार्मिक गुरुओं की धरती है, पुण्यभूमि है. देश की आजादी से लेकर देश की सुरक्षा के लिए पंजाब के वीरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. ये शहीद भगत सिंह जी की भूमि है. मैं ऐसी धरती को नमन करता हूं.’

सीएम गहलोत बोले- अधिकारियों की वजह से कांग्रेस हार गई थी 2013 का विधानसभा चुनाव

'लोकतंत्र के लिए गैस चैम्बर बना बंगाल, खतरे में हिन्दू..', सुवेंदु अधिकारी का दावा

शशि थरूर को केंद्रीय मंत्री अठावले ने सिखाई इंग्लिश, बताया क्या होती है Budget की स्पेलिंग

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -