मोदी ने भी किया रहाणे के इस ऐतिहासिक कारनामे को सलाम
मोदी ने भी किया रहाणे के इस ऐतिहासिक कारनामे को सलाम
Share:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' के तहत एक बार फिर देश की जनता से रुबरू हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कई विषयों पर बात की. साथ ही उन्होंने हाल ही में बैंगलोर में खेले गए भारत और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच को लेकर भी अपन विचार व्यक्त किए. इस एकमात्र टेस्ट मैच को लेकर पीएम मोदी ने रहाणे की जमकर तारीफ़ की. उस मैच में कोहली के ना होने पर रहाणे ने कप्तानी की थी. बता दे कि यह मैच दो दिनों में ही समाप्त हो गया था. और इस मैच की समाप्ति के बाद कप्तान रहाणे ने कुछ ऐसा किया था, जिसे दुनियाभर ने सलाम किया. दरअसल, इस मैच की समाप्ति के बाद जब विजेता भारतीय टीम को ट्रॉफी भेंट की गई थी, और भारतीय टीम का फोटो सेशन चल रहा था इस दौरान रहाणे ने अफगानिस्तान टीम को भी बुला लिया. और उन्होंने अपनी विजेता ट्रॉफी उन्हें दे दी. इतना ही नहीं इस दौरान भारत और अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ियों ने साथ में फोटो भी खिंचवाई. 

पीएम मोदी ने अब रहाणे की इस ऐतिहासिक पहल को सलाम किया हैं. रहाणे की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि अफगानिस्तान का अपना पहला टेस्ट मैच भारत के साथ खेलना गर्व की बात है. मैं इस मैच को विशेष कारण से याद रखूंगा. भारत ने ट्रॉफी जीतने के बाद अफगानिस्तान को अपने साथ फोटो खिंचवाने के लिए बुलाया. यह वाकया खेल भावना को दशार्ता है. रहाणे के साथ ही पीएम मोदी ने अफगान की युवा सनसनी राशिद खान की भी सराहना की. पीएम मोदी कल 'मन की बात' कार्यक्रम के 45वें संकरण में बोल रहे थे. मोदी ने कहा कि खेल के माध्यम से हम समाज को एक करते हैं और हमारे युवाओं की ताकत तथा योग्यता को दिखाते हैं. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -