रन वे पर फिसला एयर इंडिया का विमान, यात्रियों को सुरक्षित निकाला
रन वे पर फिसला एयर इंडिया का विमान, यात्रियों को सुरक्षित निकाला
Share:

नई दिल्ली। दिल्ली से पुणे की ओर जाने वाला एक एयर इंडिया विमान लैंड होने के बाद ही रनवे पर फिसल गया। हालांकि दुर्घटना में किसी तरह से जान का नुकसान नहीं हुआ लेकिन यह एयरपोर्ट अथाॅरिटी के लिए एक गंभीर कदम माना जा रहा है। विमान में करीब 152 यात्री सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया और एयरपोर्ट प्रशासन ने हादसे के बाद तुरंत ही 152 यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकालकर एयरपोर्ट तक पहुंचाया।

इस दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। विमान की पहचान एआई 849 के तौर पर हुई है। गौरतलब है कि इस माह जेट एयरवेज़ के विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टकरा गए। जेट एयरवेज़ के ये दो विमान आपस में छू गए थे। हालांकि विमानों की टक्कर तेज़ नहीं थी मगर इसे गंभीर माना गया विमानों में करीब 200 लोग सवार थे।

इतना ही नहीं बीते माह यात्रियों से भरा जेट एयरवेज़ का विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड हुआ तो इस दौरान यह स्लिप हो गया। विमान में 65 लोग थे और यह देहरादून से दिल्ली जा रहा था। मगर अब एयर इंडिया की दिल्ली पुणे की उड़ान संख्या एआई 849 यहां शुक्रवार शाम उतरने के बाद रनवे पर फिसल गई।

गोंदिया में प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त, प्रशिक्षक और छात्रा की मौत

इस कार में लगा है ऐरोप्लेन का इंजन, जाने इसकी स्पीड

गोंदिया में प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त, प्रशिक्षक और छात्रा की मौत

 

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -