पितृपक्ष 2019: अपने पितरों को खुश करने के लिए जरूर करें 'अथ पितृ आरती'
पितृपक्ष 2019: अपने पितरों को खुश करने के लिए जरूर करें 'अथ पितृ आरती'
Share:

आप जानते ही होंगे कि हिंदू धर्म शास्त्रों में बताया गया हैं, कि श्राद्ध यानी की पितृपक्ष के इन 15 दिनों तक हमारे पूर्व यानी कि वे लोग जो हमें छोड़ कर जा चुके हैं वह धरती पर आते हैं. ऐसे में बीते 13 सितंबर यानी की शुक्रवार के दिन से श्राद्ध शुरु हो गए हैं जो कि 28 सितंबर को पूरे होगे. ऐसे में इन दिनों में अथ पितृ आरती करने का चलन है जो व्यक्ति के पितरों को खुश कर सकती है तो आज हम आपके लिए वही आरती लेकर आए हैं. आइए जानते हैं.

अथ पितृ आरती-

जय जय पितर महाराज, मैं शरण पड़यों हूं थारी.
शरण पड़यो हूँ थारी बाबा, शरण पड़यो हूं थारी..
आप ही रक्षक आप ही दाता, आप ही खेवनहारे.
मैं मूरख हूँ कछु नहिं जाणूं, आप ही हो रखवारे..
जय जय पितर महाराज, मैं शरण पड़यों हूं थारी..

आप खड़े हैं हरदम हर घड़ी, करने मेरी रखवारी.
हम सब जन हैं शरण आपकी, है ये अरज गुजारी..
जय जय पितर महाराज, मैं शरण पड़यों हू थारी ..

 

देश और परदेश सब जगह, आप ही करो सहाई.
काम पड़े पर नाम आपको, लगे बहुत सुखदाई..
जय जय पितर महाराज, मैं शरण पड़यों हूं थारी ..
भक्त सभी हैं शरण आपकी, अपने सहित परिवार.
रक्षा करो आप ही सबकी, रटूं मैं बारम्बार..
जय जय पितर महाराज, मैं शरण पड़यों हूं थारी..

जय जय पितर महाराज, मैं शरण पड़यों हूं थारी.
शरण पड़यो हूं थारी बाबा, शरण पड़यो हूं थारी..
जय जय पितर महाराज, मैं शरण पड़यों हूं थारी.

शनिवार के दिन सुबह-सुबह करें हनुमान लला की यह आरती

आज है मां संतोषी का दिन, जरूर करें यह आरती

'शेंदूर लाल चढ़ायो' आरती से आज करें गणपति बप्पा का विशेष पूजन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -