अमृतसर. सिखों के आराध्य श्री गुरु नानक देव जी के 548वें पावन प्रकाश पर्व उत्साह से पूरे देश में मनाया जा रहा है. नानक देव जी की 17वीं पीढ़ी के वंशज बाबा सुखदेव सिंह बेदी का वास्तविक मकान की फोटो सामने आई है. जिसकी हालत काफी जर्जर हो गई है. बाबा सुखदेव सिंह बेदी जी भी काफी बुजुर्ग हो गए है
आपको बता दें कि अभी हाल ही में नानक देव के 14वें वंशज बाबा खेम सिंह बेदी सिंह जी की पाकिस्तान के रावलपिंडी जिले की तहसील कलार सैदां में स्थित रिहायश बेदी महल’ की खबर सामने आई थी. जिसको स्थानीय लोग “बाबे दा महल’ के नाम से जानते हैं.
सालों से सुनसान पड़ी यह विरासत खंडहर में बदल रही है, इसे बचाने में किसी की रुचि नहीं. हिमाचल के ऊना जिले में 21 फरवरी 1832 को जन्मे बाबा खेम सिंह बेदी का निधन पाकिस्तान के शहर मिंट गुमरी, जिसे अब साहीवाल कहा जाता है, में 10 अप्रैल 1905 में हुआ.
कार्तिक पूर्णिमा 2017 : लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो करे ये काम
फोर्ब्स की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 5 भारतीय शामिल
सिमरिया हादसा : CM नीतीश ने की मुआवजे की घोषणा