जम्मू-कश्मीर के शिक्षा मंत्री के घर पर पेट्रोल बम से हमला
जम्मू-कश्मीर के शिक्षा मंत्री के घर पर पेट्रोल बम से हमला
Share:

श्रीगनर : जम्मू-कश्मीर के शिक्षा मंत्री नईम अख्तर के घर पर पेट्रोल बम से हमले की खबर है। हांला कि इस हमले में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। सोमवार की रात अज्ञात हमलावरों ने उनके घर पर पेट्रोल बम फेंका और फरार हो गए। हमले के वक्त अख्तर भी घर पर मौजूद नहीं थे। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी उनके घर पर पहुंचे।

बता दें कि शिक्षा मंत्री का घर सिविल लाइंस इलाके के पर्रिपोरा में स्थित है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते एक वर्षो से नईम अख्तर इस घर में नहीं रह रहे है। मंत्री बनने के बाद से वो बेहद सुरक्षा वाले गुपकार रोड पर स्थित सरकारी आवास में अपने परिवार वालों के साथ रहते है। अधिकारी का कहना है कि भले ही पर्रिपोरा वाले घर पर कोई न रहता हो, लेकिन वो बहुत शांत औऱ सुरक्षित इलाका है, ऐसे में वहां हमला होना सुरक्षा में चुक को दर्शाता है।

बीते शनिवार को भी एक हमले में वो बाल-बाल बचे थे। उतर कश्मीर के एक गांव में नईम पर हमला तब हुआ जब वो कानून व्यवस्था व अस्पताल प्रबंदन में स्थिति का जायजा लेकर लौट रहे थे। बांदीपोरा से श्रीनगर आने के दौरान बदमाशों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया था।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -