PCS-J परीक्षा के कटऑफ अंक हुए घोषत
PCS-J परीक्षा के कटऑफ अंक हुए घोषत
Share:

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा कल सोमवार को PCS-J मुख्य परीक्षा और अंतिम परीक्षा के कटऑफ अंक जारी कर दिए गए हैं. अनारक्षित श्रेणी में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को अधिकतम 691 अंक प्राप्त हुए हैं. और न्यूनतम अंक 569 रहे हैं. 569 अंक तक के अभ्यर्थियों को पीसीएस-जे में सफल घोषित किया गया है. आयोग द्वरा जारी श्रेणीवार कटऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं, जो कि वेबसाइट पर 27 नवम्बर तक उपलब्ध रहेंगे.

इससे पहले इस परीक्षा का 2016 का अंतिम परिणाम 13 अक्टूबर को घोषित किया गया था, जिसमे लखनऊ की स्वरांगी शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था. आयोग के सचिव जगदीश से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपने अनुक्रमांक एवं जन्म तिथि के आधार पर प्राप्तांक एवं कटऑफ अंक देख सकते हैं. परीक्षा परिणाम के संबंध में सूचना के अधिकार तहत प्रार्थना पत्रों को स्वीकार नही किया जायेगा. साथ ही न ही उस पर किसी भी प्रकार का विचार-विमर्श किया जाएगा.

आयोग द्वारा श्रेणीवार जारी अंतिम परिणाम के कटऑफ के तहत अनारक्षित श्रेणी में अंतिम रूप से सफल घोषित अभ्यर्थी को अधिकतम 691 एवं न्यूनतम 569 अंक, अनुसूचित जाति वर्ग में अधिकतम 567 एवं न्यूनतम 488 अंक, अनुसूचित जनजाति श्रेणी में अधिकतम 461 एवं न्यूनतम 432 अंक, अन्य पिछड़ा वर्ग में अधिकतम 567 एवं न्यूनतम 529 अंक, डीएफएफ श्रेणी में अधिकतम 611 एवं न्यूनतम 563 अंक और महिला वर्ग में अधिकतम 691 एवं न्यूनतम 569 अंक मिले.

यें भी पढ़ें-

इन बातों का ध्यान रखेंगे तो जरूर बनेगे सफल वकील

SSC में निकली कई पदों पर भर्ती, जल्द करे आवेदन

इकोनॉमिक्स के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी र बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -