मैन बुकर पुरस्कार से नवाजे गए पॉल बीटी
मैन बुकर पुरस्कार से नवाजे गए पॉल बीटी
Share:

लन्दन : अमेरिका में नस्ल और वर्ग भेद पर आधारित व्यंग्य पुस्तक 'द सेलआउट' के लिए पॉल बीटी को प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार से नवाजा गया है. बता दें कि वह यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले अमेरिकी लेखक हैं. गौरतलब है कि इस व्यंग्य पुस्तक में लेखक ने अमेरिकी राजनीतिक की पृष्ठभूमि में जिस तीक्ष्ण समझ, बोध एवं हास्य विनोद का परिचय देते हुए यह पुस्तक लिखी है, उसकी निर्णायकों ने खूब प्रशंसा की और उनके कार्य की तुलना मार्क ट्वेन तथा जोनाथन स्विफ्ट से की.

निर्णायकों ने इस उपन्यास को 'स्तब्ध कर देने वाला और अप्रत्याशित रूप से मजेदार' करार दिया है. इस उपन्यास में एक अफ्रीकी अमेरिकी व्यक्ति की कहानी को अभिव्यक्त किया गया है. बता दें कि लंदन के गिल्डहॉल में मंगलवार रात आयोजित एक समारोह में 54 वर्षीय लेखक पॉल बीटी को इस साहित्यिक पुरस्कार के तहत 50 हजार पाउंड दिए गए. इस मौके पर बीटी अत्यंत भावुक हो गए.

लॉस एंजिलिस में जन्मे लेखक ने कहा कि मुझे लेखन से नफरत है. उन्होंने कहा कि यह मुश्किल किताब है. मेरे लिए इसे लिखना मुश्किल था, मैं जानता हूं कि इसे पढ़ना मुश्किल है. हर कोई इसे अलग अलग नजरिये से देख रहा है. इस अवसर पर न्याय मंडल की अध्यक्ष अमांडा फोरमैन ने कहा कि बाद इस उपन्यास का चयन सर्वसम्मति से किया गया. उन्होंने कहा, 'व्यंग्य एक मुश्किल विधा है और अमूमन इसके साथ न्याय नहीं हो पाता लेकिन 'द सेलआउट' उन अत्यंत दुर्लभ पुस्तकों में शुमार है, जिनमें व्यंग्य का बेहतरीन प्रयोग किया.

मैन बुकर पुरस्कार की दौड़ में 2 भारतीय लेखक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -