भाजपा बिहार में चुनाव से पहले बाँट रही है 20 लाख साड़ियां : जदयू
भाजपा बिहार में चुनाव से पहले बाँट रही है 20 लाख साड़ियां : जदयू
Share:

पटना : बिहार में चुनावो के लिए पहले से ही पार्टियों में वाद विवाद की घटनाएं उजागर होने लगी है. इसी कड़ी में जदयू के एक नेता ने बीजेपी पर जबरदस्त रूप से प्रहार किया है. खबर के अनुसार जदयू नेता केसी त्यागी ने आरोप लगाया है कि भाजपा बिहार में साड़ियां बांटने जा रही है। इन साड़ियों की कीमत 200 करोड़ है जो गुजरात से आई है। केसी त्यागी ने इसी तरह की एक साड़ी भी दिखाई जो कि प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगी थैली में थी। त्यागी ने कहा कि इन साड़ियों की कीमत 1 हजार से 1500 रुपये तक है कि इसे भेजने वाले ने खुद माना है कि उसने 20 लाख साड़ियां भेजी हैं। जदयू नेता ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा की भाजपा चुनाव से पहले वोटर्स को घूस देने की कोशिश कर रही है। 

केसी त्यागी ने कहा की इसकी शिकायत हम चुनाव आयोग में भी करेंगे व हमारा एक प्रतिनिधि दल सोमवार को चुनाव आयोग से मिलने भी जाएगा. इसी बीच भाजपा ने केसी त्यागी की टिप्पणी पर कहा है की बिहार में जदयू के पैरों के नीचे जमीन नहीं बची है इसलिए वे यह सब हथकंडे इस्तेमाल कर रही है. अगर उनकी बात सच भी है तो उसमें कुछ ऐसा नहीं है क्योंकि फिलहाल प्रदेश में आचार संहिता लागू नहीं हुई है। इस तरह भाजपा ने भी जदयू की इस टिप्पणी का विरोध किया। 


 
 
 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -