चंद्रखानी दर्रा से छः छात्र निकाले गये, पर दो अभी भी फंसे
चंद्रखानी दर्रा से छः छात्र निकाले गये, पर दो अभी भी फंसे
Share:

कुल्लूः आपको बता दे कि पंजाब के संत लोगोंवाल इंस्टिट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी के सात छात्र शुक्रवार को खराब मौसम के कारण चंद्रखानी दर्रा के पास से लापता हो गऐ थें। और उन सातो छात्रों एवं एक गाइड से कोई सपर्क नही हो पा रहा था।

तभी आईटीबीपी ने छात्रों को ढूढने का अभियान चलया था। हालांकि आईटीबीपी जावानों ने बताया कि कुल आठ लोगों में से छः लोग पूर्ण रूप से सही है। और उन्हें एयरलिफ्ट के माध्यम से चंद्रखनी दर्रा से सुरक्षित निकाल लिया गया है। और शेष दो लोगों को लाने का अभियान अभी चल रहा है। पर खराब मौसम के कारण उन्हें अभी तक आईटीबीपी जावन वापस लाने में असमर्थ है। इसलिए आईटीबीपी इस बार तीन टीमों का दल बनाकर हेलीकाॅटरों के माध्यम से अभियान को करने वाले है। दर्रा में फंसे दो छात्र हरियाणा के बताये जा रहें है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -