पंजाब हमले पर लोकसभा में हंगामा, कार्रवाई कल तक स्थगित
पंजाब हमले पर लोकसभा में हंगामा, कार्रवाई कल तक स्थगित
Share:

नई दिल्ली : पंजाब में आतंकी हमले की आग लोकसभा तक पहुच गई पंजाब के सांसदों ने गुरदासपुर आतंकी हमले को आंतरिक सुरक्षा और सौहार्द के लिए बड़ा खतरा बताते हुए सरकार से मामले में बयान जारी करने के लिए कहा, जिस पर संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह खुद आकर इस मामले में बयान देंगे. सांसदों ने आरोप लगाया कि इस बारे में पूर्व में मिली खुफिया सूचना के बावजूद भी सरकार ने आवश्यक सर्तकता नहीं बरती. संसदीय कार्य मंत्री नायडू ने कहा कि गृह मंत्री मध्यप्रदेश में CRPF के कार्यक्रम से लौटते ही सदन में आकर बयान देंगे. राजनाथ सिंह के दोपहर 1 बजे तक दिल्ली पुंचने के आसार हैं.

इससे पहले ललित मोदी और व्यापम मामले को लेकर लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया और कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. आज की कार्रवाई शुरू होते ही कांग्रेस के साथ अन्य विपक्षी दल ललित मोदी मामले में सुषमा स्वराज, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और व्यापम घोटाले मामले में शिवराज के इस्तीफे की मांग को लेकर अड़े हुए थे. गौरतलब है कि शुक्रवार को हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन संसद में जारी गतिरोध खत्म करने के लिए फिर सर्वदलीय बैठक बुला सकती हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -