कभी गलती से भी न पहने इस प्रकार का पन्ना रत्न
कभी गलती से भी न पहने इस प्रकार का पन्ना रत्न
Share:

आप सभी को पता ही होगा कि पन्ना बुध ग्रह का रत्न कहा जाता है और इसका स्वामी बुध होता है. कहते हैं एकदम शुद्ध पन्ना मिलता नहीं है लेकिन इसके बावजूद बाजार में काफी हद तक शुद्ध पन्ना मिलना कोई कठिन नहीं लेकिन फिर भी धारक को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं.  कहा जाता है दोषपूर्ण पन्ना भी अन्य रत्नों की तरह नुकसानदायी होता है. इस वजह से निम्न प्रकार के पन्ने कभी भी नहीं धारण करना चाहिए. आइए जानते हैं.

- कहा जाता है जो जाल सा गुंथा दिखे, वह अशुभ माना जाता है और इससे धारक को अस्वस्थता हो जाती है.

- कहते हैं छोटी-छोटी टूटी धारियां वाला पन्ना वंशवृद्धि के लिए घातक होता है.

- कहा जाता है खुरदरा पन्ना धारण करने वालों के लिए पशुधन का नाश होता है.

- कहा जाता हैबिना चमक का पन्ना धनहानि करवाता है.

- कहते हैं सुनहरें रंग का पन्ना तो हर प्रकार का कष्ट का कारण होता है.

- कहा जाता है पन्ने में अगर रक्त के समान बिंदु दिखे तो यह सुख-संपत्ति का विनाश कर देता है.

- कहते हैं शहद जैसे रंग का पन्ना माता-पिता को कष्ट देता है.

- कहा जाता है पीली बिंदियां दिखने वाले पन्ने को कभी नहीं पहनना चाहिए क्योंकि इससे पुत्र नाश की स्थिति पैदा होती है.

- कहते हैं दो रंग दिखने वाले पन्ने से बल-बुद्धि आदि नष्ट हो जाती है.

अगले महीने हो सकती है इन 3 राशिवालों की शादी

घर में गलती से भी न रखे माँ दुर्गा के इस स्वरूप की मूर्ति, हो जाएगा सब बर्बाद

नहाने के पानी में मिला लें यह एक चीज़, बन जाएंगे सबसे अमीर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -