रोज रोटी खा कर हो गए हैं बोर तो बनाये पनीर कुल्चा
रोज रोटी खा कर हो गए हैं बोर तो बनाये पनीर कुल्चा
Share:

यदि आप रोजाना रोटी खा कर बोर हो गए है और पराठे एवं पूरी से भी ऊब चुके है तो यह समय है आप आज ही बनाये पनीर कुल्चा. यह ना सिर्फ खाने में टेस्टी होता है बल्कि दिखने में भी आखों को भाता है. 

सामग्री: 
मैदा 2 कप
नमक 1/2(आधा) छोटा चम्मच
दही 1 छोटा चम्मच
सोडा बाईकारबोनेट/ मीठा सोडा/ खाने का सोडा 1/4(एक चौथ छोटा चम्मच
चीनी 1 छोटा चम्मच
दूध १12(आधा) कप
स्टफिंग
पनीर घिसा हुआ 200 ग्राम
नमक स्वादानुसार
लाल मिर्च पावडर 1 छोटा चम्मच
चाट मसाला 1/2(आधा) छोटा चम्मच

विधि:

- मैदे को एक बाउल में लें, उसमें नमक, दही, खाने का सोडा, चीनी और दूध डालकर नरम लोई गूंद लें.

- भीगे कपड़े से ढक कर एक घन्टे के लिये रखें. ओवन को जितना गरम हो सके गरम करें. लोई के पेढ़े बनाकर पाँच मिनट तक रहने दें. एक बाउल में पनीर, नमक, आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पावडर और चाट मसाला डालकर अच्छी तरह मिला लें.

- लोई के हर पेढ़े को बेलकर छोटी पूरी बना लें, बीच में थोड़ा पनीर का मिश्रण रखें और किनारे साथ में लाकर गोल बॉल बना लें.

- इन भरे हुए बॉलों को पाँच मिनट तक रखें. फिर हर बॉल को बेलकर छह इन्च का कुल्चा बना लें, उनहे बेकिंग ट्रे पर रखें, सबपर भीगा हाथ फिराएँ और थोड़ा लाल मिर्च पावडर छिड़कें.

- गरम ओवन में पाँच से सात मिनट तक बेक होने दें. हर कुल्चे पर थोड़ा मक्खन लगाएँ और गरमागरम परोसें.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -