हाफिज के हाथ में पाकिस्तान की सत्ता
हाफिज के हाथ में पाकिस्तान की सत्ता
Share:

नई दिल्ली : पाकिस्तान की सत्ता आतंकी सरगना हाफिज सईद के हाथों में है और वह जैसा चाहता है, वैसा ही वहां की सरकार करती है। यह खुलासा पाकिस्तान में जन्म लेने वाले और कनाड़ा के लेखक तारिक फतह ने किया है। उन्होंने हाफिज को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री तक करार दे दिया।

फतह ने कहा कि हाफिज सईद ही पाकिस्तान की असली सरकार है, वहीं देश चला रहा है। गौरतलब है कि सईद भारत के खिलाफ कई बार जहर उगल चुका है। वह पाकिस्तान में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है। फतह ने बताया है कि हाफिज जमात उद दावा जैसे संगठन का भी प्रमुख है और उसके सैनिकों ने ही दस माह के भीतर तीस लाख बंगालियों को मौत के घाट उतारा था।

पाकिस्तान का गठन ही गलत

फतह ने यह भी कहा कि पाकिस्तान का गठन ही गलत हुआ था। बलूचिस्तान को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने बलूचिस्तान पर जबरन कब्जा कर रखा है और पाकिस्तान की सरकार वहां के लोगांे पर जुल्म करने से बाज नहीं आती है। कनाड़ा के लेखक फतह ने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख राहिल शरीफ को भी उनके कामों के लिये जमकर कोसा है।

हाफिज सईद ने दी गीदड़ भभकी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -