मुंबई हमले में पाकिस्तान की फिर खुली पोल
मुंबई हमले में पाकिस्तान की फिर खुली पोल
Share:

नई दिल्ली : 26/11 को मुंबई पर हुए आतंकी हमले को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान बेनकाब हो गया है. उसके चेहरे से यह नकाब पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार महमूद अली दुर्रानी ने खींचा है. बता दें कि दुर्रानी ने मंजूर किया है कि उस हमले में पाकिस्तान स्थित एक आतंकी गुट की ही भूमिका थी.

उल्लेखनीय है कि 19 वें एशियाई सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होने आए दुर्रानी ने कहा कि मुंबई में आतंकी हमला सीमा पार से ही किया गया था. सीमा पार से किए जाने वाले हमलों का यह विशिष्ट मामला था. बता दें कि दुर्रानी ने जमात-उत-दावा के आतंकी हाफिज सईद को बेकार बताते हुए पाकिस्तान को उसके खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए.

गौरतलब है कि वर्ष 2008 में समुद्री रास्ते से आए आतंकियों ने मुंबई में हमला किया था. इस हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद है. इस हमले में अजमल आमिर कसाब नामक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया था, तभी यह स्पष्ट हो गया था, कि इस हमले में पाकिस्तान का ही हाथ है .सभी सबूत देने के बावजूद पाकिस्तान इस बात से इंकार करता रहा और पाकिस्तान ने हाफिज सईद के खिलाफ अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.

यह भी देखें

टिलरसन की आज पहली पाकिस्तान यात्रा

पूर्व राजदूत के हिंदी बोलने पर पाकिस्तानी एंकर का बवाल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -