झूलन गोस्वामी को देख पाकिस्तान की यह लड़की बन गई फ़ास्ट बॉलर
झूलन गोस्वामी को देख पाकिस्तान की यह लड़की बन गई फ़ास्ट बॉलर
Share:

नई दिल्ली: पाकिस्तान की फास्ट बॉलर कायनात इम्तियाज  ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की हैं. जिसमें वह भारत की स्टार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के साथ हैं. जिन्हें वह अपना आदर्श मानती हैं .कायनात ने इस तस्वीर के साथ लिखा कि झूलन की गेंदबाजी स्टाइल उन्हें इतनी पसंद आई कि वह भी क्रिकेटर बन गईं. और 12 साल बाद उनके साथ इस वर्ल्ड कप में खेल रही हैं.

पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम अच्छे दौर से नहीं गुजर रही है. सना मीर की कप्तानी वाली यह टीम आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के अबतक अपने तीनों मैच गंवा चुकी है. कायनात ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, भारतीय टीम को पहली बार मैंने 2005 में देखा था, जब यह टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान आई थी.

उस टूर्नामेंट में मैं बॉल गर्ल थी. सबसे तेज गेंदें फेंकने वाली झूलन गोस्वामी को देख इतना ज्यादा प्रभावित हुई कि मैंने क्रिकेट को ही अपना करियर बना लिया, वह भी एक फास्ट बॉलर के तौर पर. ये मेरे लिए ये बड़े गर्व के क्षण हैं. 12 साल बाद 2017 में उन्हीं के साथ वनडे वर्ल्ड कप खेल रही हूं.

एकता बिष्ट के संघर्ष की कहानी

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी नहीं खेलेंगे लॉर्ड्स टेस्ट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -