अब कभी नहीं होगी अमेरिका औऱ पाकिस्तान के बीच F-16 डील
अब कभी नहीं होगी अमेरिका औऱ पाकिस्तान के बीच F-16 डील
Share:

वॉशिंगटन : अमेरिका और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित एफ-16 फाइटर प्लने डील पर अब पूर्ण विराम लग गया है। फंड न जुटा पाने के कारण पाकिस्तान अमेरिका को लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस नहीं दे पाया। इसके लिए पाक को 24 मई तक की डेडलाइऩ दी थी। अमेरिका ने पहले इस डील के लिए हामी भरी थी।

लेकिन अमेरिकी सांसदों के विरोध के बाद अमेरिका को पैर वापस खींचने पड़े थे। इसी कारण अमेरिका ने पाक को सब्सिडी देने से इंकार कर दिया था। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा था कि सांसदों द्वारा विरोध किए जाने का मतलब यह है कि अब अमेरिका के सैन्य विभाग के बजट का इस्तेमाल लड़ाकू विमानों को खरीदने में नहीं किया जा सकता।

सांसदो द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद हमने पाकिस्तान को साफ कह दिया है कि अब उसे एफ-16 विमान खुद से ही खरीदना होगा। अमेरिकी कांग्रेस ने इस मामले में अमेरिका द्वारा किसी भी प्रकार की मदद देने पर रोक लगा दी है। ऐसी स्थिति में उम्मीद थी कि पाकिस्तान इस डील के लिए स्वंय ही मना कर दे।

अमेरिकी रक्षा विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि इन आठ विमानों और इससे जुड़े उपकरणों की कुल कीमत करीबन 70 करोड़ डॉलर है। इससे पहले तक इस डील में अमेरिका की ओर से 43 करोड़ डॉलर और पाकिस्तान की ओर से 27 करोड़ डॉलर की राशि दोनों देश वहन कर रहे थे।

अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ओबामा प्रशासन अब भी पाकिस्तान के साथ यह डील करना चाहता है। लेकिन इसमें अमेरिकी डॉलर खर्च नहीं किया जा सकता। इसके साथ ही पाकिस्तान को दी जाने वाली विदेशी सैन्य मदद पर रोक लगी दी गई है, जो कि कुल 74 करोड़ 20 लाख डॉलर थी।

इस फैसले में बदलाव तभी संभव है जब कांग्रेस इस पर दोबारा से विचार करे। बता दें कि इस मामले में सांसदो का कहना था कि पाकिस्तान इन लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ कर सकता है। जब कि पाकिस्तान का कहना था कि वो इसे आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में प्रयोग करेगा। पाकिस्तान लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस वक्त रहते नहीं दिया और इसके साथ ही यह डील भी कैंसल हो गई।

पाकिस्तान के एक डिप्लोमैटिक सोर्स ने भी डील कैंसल होने की बात कन्फर्म की है। हालांकि, अमेरिका में पाकिस्तान के एम्बेसडर जलील अब्बास जिलानी ने कहा कि अभी हम किसी आखिरी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -