Oscars 2020 साउथ कोरिया की मूवी ने जीता ऑस्कर, इस कलाकार को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड
Oscars 2020 साउथ कोरिया की मूवी ने जीता ऑस्कर, इस कलाकार को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड
Share:

हॉलीवुड सिनेमा के सबसे बड़ा अवॉर्ड शो Oscar 2020 का आयोजन लॉस एंजेलिस स्थित हॉलीवुड एंड हाईलैंड सेंटर के डॉल्बी थियेटर में किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस खास मौके को और खास बनाने के लिए दुनिया भर के फिल्म जगत से तमाम हस्तियों ने शिरकत की. पिछली बार की तरह इस बार भी ऑस्कर बिना किसी मेजबान के हुआ. वहीं वहीं बार करें भारतीय फिल्म की तो ऑस्कर में इस बार भी भारतीय सिनेमा अपनी दावेदारी पेश नहीं कर सकी. आपकी जानकारी एक लिए हम आपको बता दें कि 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स में भारत से जोया अख्तर की फिल्म 'गली ब्वॉय' भेजी गई थी, लेकिन फिल्म टॉप 10 में जगह नहीं बना पाई. 

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर:-   ब्रैड पिट ने वन्स अपॉन ए टाइम के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर जीता है. इस अवॉर्ड को पिट ने अपने बच्चों के लिए समर्पित किया.

टॉम हैंक्स (अ ब्यूटिफुल डे इन नेबरहुड)
एंथनी हॉपकिन्स (द टू पोप्स)
अल पचीनो (द आयरिशमैन)
जो पेस्की (द आयरिशमैन)
ब्रैड पिट (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)
 
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस:-  बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब लॉरा डर्न ने जीता. इस मौके पर वह इमोशन हो गईं. उन्होंने इस मौके पर अपने माता-पिता का शुक्रिया अदा किया. बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए इन अभिनेत्रियों को नामांकन मिला था.


कैथी बेट्स (रिचर्ड ज्वैल)
लॉरा डर्न (मैरिज स्टोरी)
स्कारलेट जॉनसन (जोजो रैबिट)
फ्लॉरेंस पघ (लिटिल वुमन)
मार्गोट रॉबी (बॉम्बशैल)
 
बेस्ट एक्टर - लीडिंग रोल:- 

वाकिन फिनिक्स ने बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया.
एंटोनियो बेंडेरस (पेन एंड ग्लोरी)
लियोनार्डो डि कैपरियो (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)
एडम ड्राइवर (मैरिज स्टोरी)
वाकिन फिनिक्स (जोकर)
जोनाथन प्राइस (द टू पोप्स)

एलिजाबेथ हर्ली का बड़ा बयान, कहा- 'सार्वजनिक रूप से बिकिनी पहनने को लेकर खुद को मानती हूँ....'

पामेला और जॉन पीटर्स के तलाक की एक और वजह आई सामने...

केटी पेरी ने कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के लिए मांगी दुआ

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -