ऑस्कर अवार्ड्स : फिल्म 'लॉयन' के लिए नॉमिनेट हुए देव पटेल
ऑस्कर अवार्ड्स : फिल्म 'लॉयन' के लिए नॉमिनेट हुए देव पटेल
Share:

ऑस्कर की फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी गई हैं। इसमें बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में एमा स्टोन और रायन गॉसलिंग की फिल्म 'ला ला लैंड' के अलावा डेनिस विलेनु की 'अराइवल', मेल गिब्सन की 'हैक्शा रिज', ग्राथ डेविस की 'लॉयन' और कॉमेडी ड्रामा 'हिडन फिगर्स' जैसी फिल्में नॉमिनेट हुई हैं। 

FILM REVIEW : इस 'काबिल' की काबिलियत हैं लाजवाब

ख़बरों के मुताबिक, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में 7 अवॉर्ड जीत चुकी फिल्म 'ला ला लैंड' सबसे ज्यादा 14 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है। जबकि भारतीय मूल के अभिनेता देव पटेल की फिल्म 'लॉयन' भी नॉमिनेट हुई है। इस बार के 89th ऑस्कर अवाॅर्ड्स रविवार 26 फरवरी को दिए जाएंगे। जिसके होस्ट जिमी किमेल होंगे। 

मालूम हो कि फिल्म 'लॉयन' में एक्टर देव पटेल ने भी काम किया है। वे इस मूवी में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए हैं। वे 2008 में आई मूवी 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में भी काम कर चुके हैं।

इस फिल्म में उन्होंने सारू ब्रेयरली का रोल प्ले किया है। यह एक ऑस्ट्रेलियन ड्रामा मूवी है। जो कोलकाता के रहने वाले ऐसे लड़के की कहानी है जो पांच साल की उम्र में खो जाता है और जिसे एक ऑस्ट्रेलियन कपल अडॉप्ट कर लेता है।

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -