ओडिशा में मिले 10,649 नए मरीज, अब तक कुल 53 लोगों की मौत
ओडिशा में मिले 10,649 नए मरीज, अब तक कुल 53 लोगों की मौत
Share:

भुवनेश्वर: ओडिशा में कोरोना के प्रति दिन आ रहे मामलों में वृद्धि लगातार जारी रहने के बीच गुरुवार को उपचाराधीन मामलों की संख्या एक लाख पार पहुँच गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राज्य में 10,649 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1,00,313 हो गई है, जबकि संक्रमण से अब तक 4,73,680 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

खुर्दा जिला में एक्टिव मामलों की संख्या 14,886 है। बता दें कि भुवनेश्वर भी इसी जिले में आता है। इसके बाद सुंदरगढ़ (11,466) और कटक (8,274) का नंबर आता है। नए मामलों में 5,965 की पुष्टि क्वारंटाइन केंद्रों में हुई है और 4,684 मामलों की पुष्टि संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये लोगों की जांच के दौरान हुई। अधिकारी के मुताबिक, खुर्दा से सबसे ज्यादा 1,557 मामले आये हैं, इसके बाद कटक में 930, सुंदरगढ़ में 774, अंगुल में 557 और बालासोर में 503 मामले दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया है कि, ''यह बताते हुए खेद हो रहा है कि अस्पताल में इलाज के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 19 मरीजों की मौत हो गई है।'' अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से अब तक 53 लोगों की जान गई है।

भारत सरकार दे रही सोना खरीदने का सुनहरा मौका, 17 मई से शुरू होगी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री

छह महीने में 32.29 अरब डॉलर बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार, RBI ने दी गुड न्यूज़

आज बंद रहेगा शेयर बाजार, जानिए क्यों?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -