OROP पर बोले जेटली, हर साल पेंशन बढ़ाना संभव नहीं
OROP पर बोले जेटली, हर साल पेंशन बढ़ाना संभव नहीं
Share:

नई दिल्ली : वन रैंक वन पेंशन (OROP) को लेकर पूर्व सैनिक अनशन कर रहे है. पूर्व सैनिकों ने हर साल पेंशन का संशोधन करने की मांग की है, जिसे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने खारिज कर दिया है. अरुण जेटली ने पूर्व सैनिकों को सन्देश देते हुए कहा है कि सैनिकों की यह मांग नहीं मानी जा सकती. जेटली के अनुसार हर साल पेंशन बढ़ाना संभव नहीं है. हालाँकि जेटली ने सैनिकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार कम उम्र में सेवानिवृत होने वाले जवानों के हितों की पूरी रक्षा करेगी.

गौरतलब है कि सरकार और पूर्व सैनिकों के बीच OROP को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है, हालाँकि दोनों के बीच बातचीत सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही है, लेकिन पेंशन में संशोधन करने की अवधि को लेकर दोनों में आम सहमति नहीं बन पा रही है.

पूर्व सैनिक चाहते है कि पेंशन में हर वर्ष संशोधन किया जाए, जब कि सरकार का कहना है कि पांच वर्ष में एक बार पेंशन में संशोधन किया जाएगा. जेटली ने एक टीवी चैनल के साथ हुई बातचीत में कहा कि OROP को लेकर सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है, लेकिन पेंशन के फार्मूले को लेकर सरकार और सैनिकों के बीच आम सहमति नहीं बन पा रही है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -