अब एयर इंडिया में भी उठी वन रैंक वन पेंशन की मांग
अब एयर इंडिया में भी उठी वन रैंक वन पेंशन की मांग
Share:

नई दिल्ली : पूर्व सैनिकों के बाद अब एयर इंडिया के पायलटों ने भी सरकार से वन रैंक वन पेंशन की मांग की है। ऐसे में सरकार के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है। यही नहीं मामले में पायलट्स अपना पक्ष रखने पर अड़े रहे, इस दौरान एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा कि पायलटों के साथ इस मसले पर बैठकें की गईं। हालांकि पायलट्स को हड़ताल पर न जाने के लिए कहा गया है। उन्हें उनकी मांगों को लेकर ध्यान दिए जाने का आश्वासन दिया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन द्वारा इस मसले पर चर्चा की गई और कहा गया कि इस मामले में वोटिंग की जाएगी। मगर वोटिंग के लिए उन सभी पायलट्स का भी इंतज़ार किया जा रहा है जो विदेश गए हुए हैं। उनके आने के बाद इस मसले पर वोटिंग की जाएगी। कहा जा रहा है कि पायलट वोटिंग कर कमांडर्स को वर्कमैन श्रेणी से अलग किए जाने को लेकर हड़ताल पर जाऐं या नहीं इसका निर्णय भी वोटिंग से होगा। उल्लेखनीय है कि इंडियन एयरलाइंस का विलय एयर इंडिया में कर दिया गया। जिसके बाद पायलट्स वेतन को लेकर प्रशासनिक अथाॅरिटी से सहमत नहीं हैं। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -