चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने आज अपना शानदार स्मार्टफोन vivo x21 लॉन्च कर दिया हैं. वहीं साथ ही इसके बाद चीन की ही एक और प्रसिद्द स्मार्टफोन निर्माता कंपनी oppo ने भी अपना एक स्मार्टफोन लॉन्च किया हैं. जानकारी के मुताबिक़, oppo ने realme 1 नामक स्मार्टफोन लॉन्च किया हैं. इसकी ख़ास बात यह है कि यह स्मार्टफोन सिर्फ 0.1 सेकेंड्स के भीतर ही अनलॉक हो जाता है. बता दे कि यह स्मार्टफोन कंपनी द्वारा 2 वैरियंट में लॉन्च किया गया हैं.
ऎसे ग्राहक जो इस स्मार्टफोन को अपना बनाना चाहते हैं, वे इसके 6GB रैम व 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट को 13,990 रु की कीमत के साथ खरीद सकते हैं. वहीं 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट अापको 8,990 में मिल सकेगा. ओप्पो का Realme 1 स्मार्टफोन फ़िलहाल आप सोलर रेड और डायमंड ब्लैक कलर विकल्प के साथ खरीद सकते हैं.
oppo Realme 1 स्मार्टफोन के खास फीचर्स...
- इसके बैटरी बैकअप की बात करें तो वह 3410mAh की हैं.
- oppo Realme 1 स्मार्टफोन 8.1 ओरियो सिस्टम के साथ ColorOS5.0 यूजर इंटरफेस पर आधारित होगा.
- इस स्मार्टफोन में सेल्फी के शौक़ीनों के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया हैं.
- माइक्रो USB पोर्ट, ब्लूटुथ 4.2, FM रेडियो, वाईफाई और ड्यूल सिम जैसी कनेक्टिविटी का फीचर भी इसमें हैं.
- oppo Realme 1 में आपको 6.0 इंच की फुल HD प्लस IPS LCD फुलस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलेंगी.
शाओमी को टक्कर देने आया Kult Impulse का धांसूं स्मार्टफोन