शुक्रवार को बिहार के बेगुसराय के बलिया के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में एक सब इन्स्पेक्टर की मौत हो गई. वही इस दुर्घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह दुर्घटना ट्रक के कारण हुई जिसने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी. आपको बता दे कि बेगुसराय जिले में हुए इस सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार रजक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य पुलिस कर्मी इस घटना में बुरी तरह से घायल हो गए.
घायलो को बेगुसराय के ही सदर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिले के सदर थाना के सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार अपने अन्य दो पुलिसकर्मियों के साथ एक केस के सिलसिले में पटना जा रहे थे. तभी बलिया के समीप एक नियंत्रण खो चुके ट्रक ने पुलिस के वाहन को जोरदार टक्कर मारी.
इस हादसे में सब इंस्पेक्टर रजक की मौके पर ही मौत हो गयी. वही दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस मामले कि जाँच में लगी हुई है. बतया जा रहा है कि संजीव कुमार रजक अररिया जिले के रहने वाले है.