शराब नहीं मिली तो कोल्ड्रिंक में स्प्रिट मिलाकर गटका
शराब नहीं मिली तो कोल्ड्रिंक में स्प्रिट मिलाकर गटका
Share:

बिहार/गया: बिहार में लागू शराब बंदी के बाद की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है. कहीं जहरीली शराब पीने से मौत हो रही है, तो कहीं खुद ही कृत्रिम शराब बनाकर पिया जा रहा है. गया के पास इंग्लिश नामक गाँव में कोल्ड ड्रिंक में स्प्रिट मिलाकर पीने से एक युवक की मौत हो गई|

जानकारी के अनुसार परैया थाना के इंग्लिश गांव से औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के बगनाहा बारात गई थी. वहां कुछ लोगों ने कोल्ड ड्रिंक में स्प्रिट मिलाकर पी ली, इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. लेकिन पुलिस के डर से इन लोगों ने अस्पताल में इलाज नहीं कराया. जिसके कारण मिथिलेश की मौत हो गई| 

शराब से हुई मौत के कारण डर के मारे परिजनों ने जल्दबाजी में मृतक का दाह-संस्कार भी कर दिया. जबकि शराब पीने से बीमार हुए लोग इधर-उधर इलाज कराते रहे|

जब पुलिस को जानकारी मिली तो गाँव जाकर मामले की छानबीन की और दो अन्य बीमारों को एएनएमसीएच में भर्ती कराया. शादी घर वाले से भी पुलिस पूछताछ कर रही है|

अस्पताल के अधीक्षक सुधीर कुमार सिन्हा ने दोनों मरीजों को खतरे से बाहर बताते हुए समुचित इलाज कराने की बात कही, वहीँ मामला संज्ञान में आने पर डीएम कुमार रवि ने सिविल और पुलिस अधिकारियों को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -