भारत में लांच Nokia 6, Nokia 5 और Nokia 3 पर मिल रहे है यह शानदार ऑफर
भारत में लांच Nokia 6, Nokia 5 और Nokia 3 पर मिल रहे है यह शानदार ऑफर
Share:

विश्व की प्रमुख मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी एचएमडी ग्लोबल नोकिया ने अपने एंड्राइड स्मार्टफोन Nokia 3, Nokia 5 अौर Nokia 6 को भारत में लांच कर दिया है. Nokia 6 हैंडसेट की कीमत14,999 रुपए, Nokia 5 की कीमत 12,899 रुपए है व Nokia 3 की कीमत 9,499 रुपए बतायी गयी है. वही इन स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर भी दिए जा रहे है. जिसका आप लाभ ले सकते हो. Nokia 5 और Nokia 3 को ऑफलाइन स्टोर में बेचा जाएगा जिसमे नोकिया 3 की बिक्री 16 जून से शुरू हो जाएगी. नोकिया 5 की प्री-ऑर्डर बुकिंग 7 जुलाई से शुरू होगी. वही Nokia 6 एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध करवाया जायेगा. Nokia 6 के लिए रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई से शुरू होंगे. 

Nokia 6 पर ऑफर - Nokia 6 स्मार्टफोन को अमेज़न पर बेचा जायेगा जिसमे इस स्मार्टफोन पर अमेज़न पे से भुगतान करने पर 1,000 रुपए का अमेज़न पे बैलेंस कैशबैक के तौर पर दिया जायेगा. इसकी खरीदी पर किंडल ईबुक पर 80 फीसदी डिस्काउंट,  वोडाफोन ग्राहकों को 249 रुपये के रीचार्ज पर 10 जीबी डेटा, 2500 रुपए का Makemytrip.com का कूपन  दिया जायेगा. जिसमे 1,800 रुपए तक की होटल बुकिंग पर छूट के साथ 700 रुपए तक की छूट फ्लाइट बुकिंग में ऑफर के तहत पायी जा सकती है.

Nokia 5 पर ऑफर - Nokia 5 को खरीदने पर वोडाफोन के ग्राहकों को 149 रुपए के रीचार्ज पर 5 जीबी डेटा दिया जायेगा जिसकी वैधता 3 महीने की होगी. इसके साथ ही 2500 रुपये का Makemytrip.com का कूपन भी दिया जायेगा. जिसमे 1,800 रुपए तक की होटल बुकिंग पर छूट के साथ 700 रुपए तक की छूट फ्लाइट बुकिंग में ऑफर के तहत पायी जा सकती है.

Nokia 3 पर ऑफर - Nokia 3 के साथ वोडाफोन के ग्राहकों को 149 रुपये के रीचार्ज पर 5 जीबी डेटा 3 महीने की अवधि के साथ दिया जायेगा. सके साथ ही 2500 रुपये का Makemytrip.com का कूपन भी दिया जायेगा. जिसमे 1,800 रुपए तक की होटल बुकिंग पर छूट के साथ 700 रुपए तक की छूट फ्लाइट बुकिंग में ऑफर के तहत पायी जा सकती है.

HTC U11 स्मार्टफोन 16 जून को होगा भारत में लांच, जाने क्या है इसमें खास

वनप्लस 5 की लगातार लीक इनफार्मेशन के बाद कीमत का खुलासा !

सैमसंग गैलेक्सी जे 7 प्रो के फुल स्पेसिफिकेशन, जानिए !

सैमसंग Galaxy J7 Pro एवं J7 Max भारत में हुआ लांच, जानिए कीमत!

बेहद कम कीमत में Karbonn Aura Power 4G Plus स्मार्टफोन हुआ लांच

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -