अब आप भी घर पर बना सकते है इडली मंचूरियन, जानिए कैसे
अब आप भी घर पर बना सकते है इडली मंचूरियन, जानिए कैसे
Share:

 8 इडलियां 
 
 1/2 कप कार्नफ्लोर
 
 1/2 कप मैदा 
 
1 1/2 चम्‍मच सोया सॉस 
 
 1/2 चम्‍मच अदरक -लहसुन पेस्‍ट
 
तेल- डीप फ्राई के लिए 
 
ग्रेवी के लिए सामग्री  
 
1 बडे़ साइज का प्‍याज
 
4 हरी मिर्च 
 
1 छोटा पीस अदरक 
 
1 शिमला मिर्च 
 
1/2 चम्‍मच सोया सॉस
 
1 चम्‍मच तेल 
 
2 चम्‍मच कार्नफ्लोर
 
1/2 कप कटी हरी पत्‍तेदार प्‍याज
 
विधि- सबसे पहले इडली को छोटे-छोटे पीस में काट लों। इसी के साथ मैदा, कार्नफ्लोर, अदरक लहसुन पेस्‍ट, हल्‍का सा नमक और पानी को मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। इडली के पीस को  इस घोल में ड़ुबोकर डीप फ्राई कर लें। फ्राई होने पर इसे एक तरफ रख दें।
 
अब प्याज, हरी मिर्च, अदरक और शिमला मिर्च को बारीक काट लें। कढ़ाई में 1 चम्मच तेल डालें और सारी सामग्री को हल्का भून लें। उसके बाद इसमें आधा चम्मच सोया सॉस मिलाकर ऊपर से फ्राइड इडली डाल दें। अब इसमें कार्नफ्लोर को 2 कप पानी के साथ मिक्स करें। इसे उबाल कर आंच से हटा दें। ऊपर से हरी पत्‍तेदार प्‍याज को छिड़के और सर्व करें।

घर पर इस आसान रेसिपी से बनाएं चिकन के टेस्टी 'Drums of Heaven'

घर पर इस आसान विधि से चुटकियों में बनाएं सत्तू का पराठा

स्नैक्स में एक बार जरूर ट्राय करें वेजिटेबल गोल्ड कॉइन, आसान है रेसिपी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -