अब वैष्णो देवी की तर्ज पर मिलेगा पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में प्रसाद
अब वैष्णो देवी की तर्ज पर मिलेगा पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में प्रसाद
Share:

पुष्कर: पुष्कर स्थित विश्व विख्यात ब्रह्मा मंदिर परिसर में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता वाली मंदिर प्रबंध कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में कमेटी के अध्यक्ष व कलेक्टर गौरव गोयल सहित कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अब ब्रह्मा मंदिर में वैष्णो देवी की तरह ही प्रसाद का इंतजाम किया जाएगा। जिस प्रकार वैष्णो देवी मंदिर में ट्रस्ट की ओर से ही निर्धारित मूल्य पर प्रसाद के पैकेट दिए जाते हैं।

इसी प्रकार ब्रह्मा मंदिर में भी प्रसाद के पैकेट दिए जाएंगे। प्रसाद के पैकेट में ब्रह्मा मंदिर का सिक्का भी होगा। बैठक के बाद कलेक्टर गोयल ने बताया कि श्रद्धालुओं को 51 रुपए से लेकर 201 रुपए तक के प्रसाद के पैकेट मिलेंगे।

प्रसाद के रूप में पैकेट में ड्राई फू्रट होंगे, इसके लिए प्रबंध कमेटी की ओर से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इस दौरान कलेक्टर गोयल ने बताया कि ब्रह्मा मंदिर में होने वाली प्रात:कालीन आरती व अभिषेक के दौरान उपस्थित होने वाले श्रद्धालुओं को धोती-कुर्ता पहनना अनिवार्य होगा।

गर्भगृह में होने वाली विशेष आरती व अभिषेक में जाने के लिए सभी के लिए यह वेशभूषा रहेगी तथा इसका एक निर्धारित समय भी रहेगा। बैठक के दौरान ब्रह्मा मंदिर में होने वाले 19 करोड़ रुपए से होने वाले कार्यों पर भी चर्चा की गई।

और पढ़े-

आनन्दम् 2017 का शुभारंभ

एक ऐसी जगह जहा कभी नहीं होती चोरी

यह सब करें तो सुखी हो नव विवाहित जीवन

 

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -