शीना हत्याकांड : आरोपियों से अब CBI करेगी पूछताछ

मुंबई : मुंबई पुलिस के पूरी ताकत झोंकने के बाद भी शीना मर्डर मामला पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ रहा। मगर अब शीना बोरा हत्याकांड को सीबीआई के हवाले कर दिया गया है। सीबीआई इस मामले में पुलिस की तहकीकात और अन्य पहलूओं पर विचार करने की तैयारी कर रही है माना जा रहा है कि यह हत्याकांड सीबीआई के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं है। शीना बोरा हत्याकांड में सीबीआई द्वारा मुकदमा दायर किया गया। जिसमें उन्होंने कार्रवाई तेज कर दी। इस मामले में यह बात भी सामने आई कि सीबीआई ने दो महिला आईपीएस अधिकारियों को इस केस को सुलझाने की जिम्मेदारी दी है।

दरअसल 1989 बैच की आईपीएस और ज्वाइंट डायरेक्टर स्पेशल क्राइम यूनिट नीना सिंह, और महिला आईपीएस अधिकारी व स्पेशल क्राइम यूनिट - 1 में डीआईजी के पद पर पदस्थ अधिकारी को कमान सौंपी है। सीबीआई द्वारा कहा गया है कि उसकी टीम मुंबई में आरोपियों से पूछताछ करेगी। उल्लेखनीय है कि आरोपी संजीव खन्ना और वाहन चालक श्यामवर राय से जेल में पूछताछ होगी। सीबीआई के न्यायालय से इस मामले में इजाजत मांगी जाएगी। सीबीआई के दल द्वारा इसकी योजना बना ली गई है। सीबीआई इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी से भी पूछताछ करेगी। 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -