हुंडई या टाटा नहीं बल्कि AUTO EXPO में हो रही इस कार की सबसे ज्यादा चर्चा
हुंडई या टाटा नहीं बल्कि AUTO EXPO में हो रही इस कार की सबसे ज्यादा चर्चा
Share:

इस वर्ष 2020 के उपरांत देश के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल शो ऑटो Expo का आयोजन भी किया जाने वाला है. इसमें ढेर सारी वाहन निर्माता कंपनियां भाग ले रही हैं. वहीं बहुत सी नामी कंपनियों ने इस शो से किनारा भी कर चुके है. इसमें सबसे बड़ा नाम इंडिया की आटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा का बताया जा रहा है. यह बात तो काफी पहले ही तय कर ली गई थी कि महिंद्रा इस ऑटो शो में भाग नहीं लेगी. लेकिन इस बात का सबसे बड़ा फायदा मारूति सुजुकी और टाटा मोटर्स को होने लगा है, क्योंकि इन्हीं दो कंपनियों की गाड़ियों पर सबकी नजर है. इस ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स अपने सबसे ज्यादा वाहनों के साथ खूब सुर्खियां बटोरने लगे है.  

20 वाहनों के साथ उतरी है टाटा मोटर्स: TATA मोटर्स अपने पैसेंजर और कमर्शियल सेगमेंट को मिलाकर तकरीबन 20 वाहनों के साथ मौजूद है. इन वाहनों में कई इलेक्ट्रिक कारें, मिनी बस, CNG कारें और ट्रक जैसे वाहन शामिल हैं. टाटा मोटर्स ने इस शो में सिएरा ईवी, कर्व (ईवी और ICE), टाटा हैरियर एसयूवी EV, कॉन्सेप्ट कार अविन्या, पंच CNG और अल्ट्रोज सीएनजी को प्रदर्शित भी कर रही है. जिसमे सिएरा और हैरियर ईवी ने सबका ध्यान खींचा है. सिएरा इंडियन बाजार में 2025 तक देखने को मिल सकती है. वहीं हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन अगले साल तक लॉन्च होने वाला है. 

मारुति सुजुकी ने पेश की तीन नई एसयूवी: मारुति सुजुकी ने भी इस ऑटो एक्सपो में तीन नई एसयूवी कारों को लॉन्च कर दिया गया है. इस शो के पहले दिन कंपनी ने eVX नाम की एक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार को पेश किया जाने वाला है. यह कार वर्ष 2025 तक भारतीय बाजार में आने वाली है, जो कि कंपनी पहला इलेक्ट्रिक मॉडल है. जिसके साथ ही कंपनी ने दो अन्य नई एसयूवी कारों को पेश किया है. इन कारों में 5-डोर जिम्नी एसयूवी और बलेनो आधारित फ्रोंक्स SUV है, जो एक कूपे स्टाइल में बनाई जा चुकी है. 

महिंद्रा की नहीं हो रही कोई चर्चा: महिंद्रा के ऑटो EXPO 2023 को छोड़ने के उपरांत इस वक़्त उसकी कहीं कोई जिक्र नहीं हो रहा है. महिंद्रा इस वक़्त  अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रही है, जिसको लेकर उसने आक्रामक रुख अपना लिया है. बीते वर्ष कंपनी ने यूरोप में अपनी 5 नई इलेक्ट्रिक कारों को शोकेस किया था. जो अगले कुछ सालों में बाजार में देखने को मिल सकती हैं. ये सभी कारें बहुत आधुनिक फीचर्स और लुक के साथ दिखाई दी थी. महिंद्रा के पास अपनी इन कारों को ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करने बहुत बढ़िया मौका था, लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं हो पाया है.

ऑटो एक्सपो में लॉन्च की गई ये शानदार बाइक, खासियत कर रही हैरान

Auto Expo 2023 में लगी इलेक्ट्रिक कारों की लाइन, जानिए कौनसी है इसमें बेस्ट

भारत में शुरू हुआ कारों का मेला, यहाँ मिल रही शानदार कार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -