अगले महीने 10 नहीं, इस तारीख को आएगी लाड़ली बहना योजना की किस्त, CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

अगले महीने 10 नहीं, इस तारीख को आएगी लाड़ली बहना योजना की किस्त, CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान
Share:

बालाघाट: मध्य प्रदेश में सीएम लाड़ली बहना योजना की करोड़ों लाभार्थी बहनों के लिए अच्छी खबर है. इस बार तय दिनांक मतलब 10 मार्च से पहले योजना की अगली किस्त प्राप्त होने वाली है. बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वयं इसकी घोषणा की है. बालाघाट की जनसभा में सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा, हर 10 तारीख को आपके अकाउंट में लाड़ली बहना योजना के पैसे आ रहे हैं. किन्तु इस बार और जल्दी आने वाले हैं, क्योंकि अगले महीने महाशिवरात्रि एवं होली जैसे कई त्यौहार हैं. बीच में खर्च की आवश्यकता पड़ेगी, इसलिए आपके अकाउंट में 1 तारीख को ही पैसे डाल दिए जाएंगे. 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा, राज्य सरकार के पैसा भी है एवं योजनाएं भी चलेंगी. कोई योजना बंद नहीं होगी.सभी योजनाओं के जरिए माताओं-बहनों की जिंदगी में कोई उजाला आता है तो निश्चित तौर पर ऐसी योजनाओं को कैसे बंद कर सकते हैं. बता दें कि लाड़ली बहना योजना के तहत राज्य सरकार हर लाभार्थी को 1,250 रुपये प्रति महीने प्रदान करती है. 

वही इससे पहले योजना के तहत अक्टूबर महीने के लिए लाभार्थियों को वित्तीय सहायता राशि तय दिनांक के पहले मतलब 4 अक्टूबर को ही प्रदान कर दी गई थी. मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना का आरम्भ मार्च 2023 में हुआ था. जून के महीने से इस योजना की पात्र महिलाओं के अकाउंट में 1000-1000 हजार रुपए आने लगे थे. तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अक्टूबर से यह रकम बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी थी. 

लीक हो गया उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का पेपर ? खबरों पर बोर्ड ने खुद दिया जवाब

'उनसे मिलकर ट्रॉमा में हैं बेटियां', महाभारत फेम नीतीश भारद्वाज की पत्नी ने दिया बड़ा बयान

हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद बंगाल पुलिस ने सुवेंदु अधिकारी को 'संदेशखाली' जाने से रोका, आखिर क्या छुपाना चाह रही ममता सरकार ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -