नई दिल्ली : काफी समय से यह बात सामने आ रही थी की नोकिया 2017 से मोबाइल बाजार में वापसी करेगा | अलग अलग तरह के कयास लगाए जा रहे थे की नोकिया विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही आएगा या फिर एंड्राइड लेकिन इस बात की पुष्टि हो गयी है की नोकिया एंड्राइड के साथ ही आएगा और जानकारी मिली है नोकिया 2017 में अपने 3 मॉडल लांच कर सकती है | इसमें से नोकिया के जिस डिवाइस की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है नोकिया D1C |
चाइनीज सोशल मीडिया वीबो पर इसकी नई तस्वीर सामने आई है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि ये नया डिवाइस टैबलेट नहीं बल्कि स्मार्टफोन होगा | नया स्मार्टफोन गोल्ड और ब्लैक कलर वैरिएंट में आएगा | इसमें होम बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है | इस लीक तस्वीर में नजर आ रहा है कि इसमें मेटल राउंड एड होंगे साथ ही 3.5mm ऑडियो जैक और यूसीबी पोर्ट होगा | बेंचमार्क साइट के मुताबिक इसमें 1.4GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर औऱ 3 जीबी रैम होगी| खबर है कि ये नोकिया डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा |