एप्पल पहली बार रिफरबिस्ड iPhones सेल करेगा
एप्पल पहली बार रिफरबिस्ड iPhones सेल करेगा
Share:

नई दिल्ली : अखिर एप्पल का मोबाइल कौन नहीं लेना चाहता है इसीलिए एप्पल ने अपने चाहने वालो के लिए एक नयी सौगात दी है जिसके अनुसार रिफरबिस्ड आईफोन की बिक्री एप्पल द्वारा की जाएगी | एप्पल ने अपने ऑनलाइन स्टोर के जरिए मंगलवार से अपने रिफरबिस्ड आईफोन की बिक्री शुरु की है | हालाँकि एप्पल ने सभी मॉडल नहीं केवल iPhone 6S और 6S प्लस के रिफरबिस्ड यूनिट को सेल के लिए रखा है | एप्पल ने रिफरबिश्ड iPhone 6s के 16GB वेरिएंट की कीमत $499 डॉलर ( लगभग 30 हजार रुपए ) और 6s प्लस के 64 GB वेरिएंट की कीमत $589 ( लगभग 39,300 रुपए ) रखी है.

अमेरिकन कंपनी एप्पल ने पहली बार रिफरबिस्ड iPhones की बिक्री शुरू की है | आपको बता दे की रिफरबिस्ड फोन क्या होते है ? जब कोई यूज़र नया फ़ोन खरीदता है और 14 दिन के अंदर वो उस फ़ोन को किसी मैन्यूफैकचरिंग खराबी की वजह से कंपनी को वापस कर देता है तो वो फ़ोन रीसेल के लिए तभी रख जाता है जब इसमें सुधार कर लिया जाता है इसे ही रिफरबिस्ड फोन कहते है | बिक्री अभी एप्पल के अमेरिकी वेबसाइट पर उपलब्ध है |

रिलायंस का 'चिलेक्स' ऑल-इन-वन एंटरटेनमेंट ऐप लॉन्च

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -