नीतीश कुमार बोले पूरे देश पर कब्जा करना चाहता है RSS
नीतीश कुमार बोले पूरे देश पर कब्जा करना चाहता है RSS
Share:

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने RSS पर निशाना साधते हुए कहा है कि RSS देश के सभी राज्यों पर कब्जा करना चाहता है. उन्होंने कहा की केन्द्र की सत्ता हासिल करने के बाद भाजपा लोभ में आ गई है और अपने पेरेंट आर्गेनाइजेशन के निर्देश पर अब वह पूरे देश में सरकार बनाना चाहती है. एक बार बहुमत क्या मिला, उनको दुनिया जीत लेने का दंभ हो गया है. मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने बिहार चुनाव को प्रतिष्ठा से जोड़ दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए यह जीवन-मरण का सवाल हो गया है. बिहार विधानसभा में भाजपा का सब कुछ दांव पर लगा है.

नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली चुनाव में 70 विधानसभा के लिए 70 हजार RSS के लोग लगाए गए थे. उसी दर्ज पर बिहार में लगाए जा रहें हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता समझ रही है कि कोई बिहारी ही बिहार चला सकता है. नीतीश ने कहा कि अभी ऐसे लोग केन्द्र की सत्ता में हैं जिनका देश की आजादी की लड़ाई से कोई लेना देना नहीं है. वह चाहते हैं कि भूल जाओ आजादी की लड़ाई. इनका मकसद तो बस देश भर में कब्जा ज़माना है. भाजपा नेताओं के तेवर देखिए, उनके भाषण सुनिए वो बस किसी भी तरह चुनाव जीतना चाहते हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -