निक्केई हुआ 3.7 फीसदी कमजोर

वैश्विक बाजारों से कमजोरी का रुख सामने आ रहा है, जिसके चलते एशियाई बाजारों में भी कमजोरी का रुख देखने को मिला है. जी हाँ, बता दे कि एशियाई बाजार में लगभग सभी इंडेक्स को लाल निशान के पास बुसिनी करते हुए देखा जा रहा है.

मामले में अधिक जानकारी देते हुए बता दे कि इस दौरान निक्केई को 3.7 फीसदी कमजोर होते हुए देखा गया है तो इसके साथ ही एसजीएक्स निफ्टी को भी 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,840 के स्तर पर बिज़नेस करते हुए देखा गया है. मामले में ही अधिक जानकारी पेश करते हुए यह बता दे कि जापान का निक्केई 3.7 फीसदी की गिरावट के साथ 16,062 के स्तर पर बुसिन्स कर रहा है.

तो वहीँ स्ट्रेट्स टाइम्स 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 2,838 के स्तर पर पहुँच गया है. जबकि इसके साथ ही आंकड़े सामने आए है कि हैंगसेंग 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 21,067 के स्तर पर पहुँच गया है और ताइवान का बाजार 0.11 फीसदी की मजबूती के साथ 8545 पर पहुँच गया है. इस दौरान कोस्पी 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,980 के स्तर पर देखा गया है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -