लता मंगेशकर को तथाकथित सिंगर कहने पर न्यूयॉर्क टाइम्स ने दी सफाई
लता मंगेशकर को तथाकथित सिंगर कहने पर न्यूयॉर्क टाइम्स ने दी सफाई
Share:

नई दिल्ली : एआईबी से जुड़े कॉमेडियन तन्मय भट्ट द्वारा मशहूर गायिका लता मंगेशकर और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पर बनाए गए वीडियो को लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स ने स्टोरी कवर की। जिसमें अखबार ने लता मंगेशकर को तथाकथित गायिका यानि सो कॉल्ड सिंगर कह कर संबोधित किया है। इससे उनके फैन्स काफी नाराज है। फैन्स की नाराजगी को देखते हुए न्यूयॉर्क टाइम्स ने सफाई देते हुए कहा है कि सो कॉल्ड का इस्तेमाल प्लेबैक सिंगर टर्म के लिए किया गया था न कि लता मंगेशकर के लिए।

अखबार के एडिटोरियल टीम का कहना है कि इस फ्रेज़ के इस्तेमाल को गलत अर्थों में लिया गया है। दरअसल हॉलिवुड में प्लेबैक सिंगिंग का कॉन्सेप्ट नहीं है, ऐसे में लता के प्लेबैक सिंगर के ओहदे को अपने पाठकों को समझाने के लिए अखबार ने सो कॉल्ड का इस्तेमाल किया।

अखबार ने अपने खबर को वीडियो विवाद पर कम और मुंबई पुलिस द्वारा फेसबुक औऱ यू-ट्यूब से वीडियो हटाए जाने पर अधिक फोकस किया है। अखबार की भाषा को लेकर ट्विटर पर जमकर आलोचना हो रही है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के साउथ एशिया ब्यूरो चीफ एलेन बेरी ने ट्वीटर पर ही सफाई देते हुए कहा कि सो कॉल्ड का इस्तेमाल यहां उन पाठकों को समझाने के लिए किया गया है, जो भारत से नहीं हैं और उन्हें प्लेबैक सिंगर का मतलब नहीं पता। यहां कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -