कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाया खतरा, त्योहारों से पहले जारी हुई नई एडवाइजरी
कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाया खतरा, त्योहारों से पहले जारी हुई नई एडवाइजरी
Share:

मुंबई: भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का संकट मंडराने लगा है. त्योहार से पहले मुंबई में BMC ने इसे लेकर दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए है. महाराष्ट्र सरकार के अनुसार, पुणे में XBB के अतिरिक्त Omicron के नए सब वैरिएंट BQ.1 और BA.2.3.20 का मरीज मिला है. जो कि BA.2.75 एवं BJ.1 का एक री-कॉम्बिनेंट ( पुनः संयोजक) है. BMC ने अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में कोरोना के बढ़ते मामलों और त्योहारों के सीजन को देखते हुए दिशा-निर्देश जारी किए गए है. BMC ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि त्योहारों के समय भीड़ जुटने और बड़े कार्यक्रमों के कारण कोरोना संक्रमण फैल सकता है. इसे लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही करना अनुचित है. कार्यकारी स्वास्थ्य अफसर में कोरोना के मामलों की रोकथाम के लिए कई एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी है.

क्या कहा गया है दिशा-निर्देश में?
- दिशा-निर्देश में बताया गया है कि त्योहारों के मौसम में कोरोना से बचाव के सभी नियमों का ध्यान रखें. 
- यदि आपको कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई गई है, तो बिना देरी के वैक्सीन लगवा लें. दिशा-निर्देश में बताया गया है कि यदि आपका इम्यून सिस्टम कमजोर है तो आपका जीवन संकट में हैं. इसके लिए बूस्टर डोज लगवाने की सलाह भी दी गई है. 
- घर के भीतर प्रॉपर वेंटिलेशन बनाए रखें, क्योंकि बंद कमरों में संक्रमण फैलने से सहायता मिलती है.
- कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचें. 
- बार-बार हाथ धोना धोएं.
- छींकते एवं खांसते समय नाक और मुंह पर रूमाल/टिशू पेपर का उपयोग करें.
- संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है.
- कोरोना वायरस के लक्षण नजर आने पर कोरोना की जांच अवश्य कराएं. जांच रिपोर्ट आने तक खुद को आइसोलेट कर लें.

ये मरीज लें डॉक्टर की सलाह:-
- सांस लेने में समस्या होने पर डॉक्टर को दिखाएं
- इम्युनोकॉम्प्रोमाइज्ड मरीज एवं ऐसे लोग जिन्होंने हाल ही में उन देशों का दौरा किया है, जिनमें कोरोना संक्रमण फैल रहा है, वह डॉक्टर को दिखाएं. 
 

'यहाँ जन्मा 8 पैर और 2 मुंह वाला अनोखा बच्चा', देखने को उमड़ी लोगों की भीड़

यूपी की हवाओं में भी घुला जहर, हापुड़ बना देश का सबसे प्रदूषित शहर

'राम से भी ऐतिहासिक राहुल गांधी की पदयात्रा..', कांग्रेस नेता बोले- वो भी इतना नहीं चले थे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -