BMW ने भारत में लांच की 5 सीरीज, कीमत है 49.90 लाख रूपये
BMW ने भारत में लांच की 5 सीरीज, कीमत है 49.90 लाख रूपये
Share:

लक्ज़री कार निर्माता कम्पनी BMW ने भारत में आज अपनी 7 वीं जनरेशन 5 सीरीज कारें लांच कर दी है. स्पोर्टी स्टाइल के साथ आई इन कारों में और भी ज्यादा लक्ज़री फीचर्स और पॉवरफुल इंजन दिया गया है. कपंनी की यह भारत में दूसरी कार सीरीज है जो नए क्लस्टर आर्किटेक्चर सीएलआर प्लेटफार्म पर बनाई गई है.

कम्पनी की 5 सीरीज का स्टाइल और डिज़ाइन पिछले साल लॉन्च हुई न्यू जनरेशन 7 सीरीज जैसी है. इसका सीधा नुकाबला बाजार में मर्सिडीज बेंज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी, ऑडी ए6 , वॉल्वो एस90 और जगुआर एक्सएफ जैसी कारों से होगा. BMW ने 2017 5 सीरीज को 3 इंजन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. इसमें पहला इंजन 2 .0 लीटर का 4 सिलिंडर ऑइल बर्नर है जो 187 बीएचपी पावर जनरेट करता है.

यह इंजन 520 डी ने लगाया गया है. इसके बाद 3 .0 लीटर वाला इन-लाइन 6 डीजल इंजन दिया गया है जो 261 बीएचपी पावर जनरेट करता है. यह इंजन 530 डी में लगाया गया है. तीसरा इंजन 2 .0 लीटर का 4 लीटर सिलिंडर वाला पेट्रोल मोटर है जो 2496 बीएचपी पावर जनरेट करता है. यह इंजन 530 आई में लगाया गया है.

दिल्ली में इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 49 .90 लाख रूपये है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 61 .30 लाख रूपये है.

नई बीएमडब्ल्यू एक्स 3 से उठा पर्दा जानिए इसके फीचर्स

BMW की बाइक G 310R के लिए भारतीयों को करना होगा 2018 तक इंतज़ार

BMW भारत में 130 करोड़ रूपये निवेश कर रही है जानिए क्यों?

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -