नई बीएमडब्ल्यू एक्स 3 से उठा पर्दा जानिए इसके फीचर्स
नई बीएमडब्ल्यू एक्स 3 से उठा पर्दा जानिए इसके फीचर्स
Share:

अभी हाल ही में BMW ने अपनी नई एक्स 3 से पर्दा उठाया है. इस नई एक्स 3 के डिज़ाइन और फीचर्स में कई अहम् बदलाव हुए है. इंटरनेशनल बाजार में इसे साल के अंत तक उतारा जाएगा. वहीं भारत में इसे 2018 के मध्य तक उतारा जा सकता है. नई एक्स 3 छह वेरिएंट एक्स ड्राइव 30 डी, एक्स ड्राइव 20 डी, एम 40 आई, एक्स ड्राइव 30 आई, एक्स ड्राइव 20 आई और एस ड्राइव 20 आई में मिलेगी. आपको बता दें इन छह वेरिएंट में दो डीजल और चार पेट्रोल इंजनों का विकल्प आएगा.

नई एक्स 3 को नया डिज़ाइन दिया गया है, यह पहले से ज्यादा आकर्षक है. कम्पनी ने इसके चेसिस को अपडेट किया है. और इस में कुछ नए फीचर भी जोड़े है. लेकिन एम 40 इसका परफॉरमेंस वेरिएंट है. नई एक्स 3 के आगे की तरफ पहले से बड़ी किडनी ग्रिल दी गई है. वहीं इसके बम्पर को भी अपडेट किया गया है. इसमें एलईडी फॉगलैंप्स दिए गए है. ड्राइविंग असिस्टेंस का विकल्प चुनने वालो के लिए आगे की तरफ सेंसर दिए गए है.

इसके हैंडलैम्प में एलईडी ट्रीटमेंट गया है. वहीं पीछे की तरफ नए बम्पर के साथ ट्विन टेलपाइप दिए गए है. एम 40 आई वेरिएंट में स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम भी मिलेगा. टेललैंप में 3 डी डिज़ाइन वाली एलईडी लाइट्स का विकल्प मिल सकता है. राइडिंग के लिए इसमें 18 21 इंच अलॉय व्हील का विकल्प मिलेगा. वहीं इसके वजन की बात करें तो यह मौजूदा मॉडल से करीब 55 किलोग्राम तक हल्की है. इसके व्हीलबेस और लम्बाई को क्रमशः 54 एमएम और 59 एमएम तक बढ़ाया गया है.

इसकी चौड़ाई और ऊंचाई पहले जितनी ही होगी. ग्राउंड क्लीयरेंस को 7 एमएम घटाकर 204 एमएम किया गया है. नई एक्स 3 के केबिन में 10 .2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नया मल्टिफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. पीछे की तरफ रिक्लाइन सींटे डी गई है जो 40 :20 :40 के अनुपात में बँटी है. कुल मिलकर इसके ये बेहतरीन फीचर्स इस कार को एक मॉडर्न लुक देते है.

BMW की बाइक G 310R के लिए भारतीयों को करना होगा 2018 तक इंतज़ार

BMW भारत में 130 करोड़ रूपये निवेश कर रही है जानिए क्यों?

29 जून को भारत में लांच होगी BMW की यह लक्ज़री कार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -